27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंपायर भी कर रहे इंग्लैंड की मदद! अब कुमार धर्मसेना के ऐक्शन पर मचा बवाल

Kumar Dharmasena: लंदन के ओवल में भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट से पहले पिच को लेकर कोच गौतम गंभीर और क्यूरेटर में बहस हुई. अबसीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड पर ऑन फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना एक विवादित फैसले को लेकर विवाद हो गया है.

Kumar Dharmasena: लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गया था, जब पिच क्यूरेटर और भारतीय कोच गौतम गंभीर के बीच बहस की तस्वीरें सामने आईं थीं. सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और अब मेजबान टीम को सीरीज जिताने के लिए मैदान के बाहर से भी दबाव बनाए जाने के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, मुकाबले के दौरान अंपायर कुमार धर्मसेना पर इंग्लैंड की मदद करने का आरोप लग रहा है. श्रीलंकाई अंपायर अपने एक फैसले को लेकर भारतीय फैंस के निशाने पर हैं.

पहले दिन के खेल में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू की थी. सुबह के सत्र में यह विवाद भारतीय पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने साई सुदर्शन को तेज यॉर्कर फेंकी, जो सीधे उनके पैड से टकराई. इंग्लिश खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन कुमार धर्मसेना ने अपील ठुकरा दी और साथ ही हाथ के इशारे से दिखाया कि गेंद पहले बल्ले से लगी थी.

मैदानी अंपायर धर्मसेना ने बिना देर किए अपील को खारिज कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने हाथ से इशारा करते हुए यह जताया कि गेंद बल्ले से लगी है. यह दृश्य कैमरे में भी कैद हो गया. माना जा रहा है कि अगर धर्मसेना यह इशारा नहीं करते, तो इंग्लैंड डीआरएस लेने का फैसला कर सकता था और शायद उनका एक रिव्यू बेकार चला जाता. लेकिन धर्मसेना के इस इशारे के कारण इंग्लैंड ने डीआरएस नहीं लिया और उनका रिव्यू बच गया.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गौरतलब है कि कुमार धर्मसेना पहले भी भारत के मैचों में अपने कुछ फैसलों के चलते विवादों में आ चुके हैं, इसलिए यह नया मामला उनकी आलोचना को और तेज कर रहा है.

मैच की बात करें तो शुभमन गिल इस मुकाबले में भी टॉस जीतने में नाकाम रहे और लगातार पांचवीं बार टॉस हार गए. इंग्लैंड के नए कप्तान ओली पोप ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत खराब रही, जहां यशस्वी जायसवाल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए और केएल राहुल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल भी 21 रन पर रन आउट हो गए. भारत ने 153 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इस मैच में वापसी कर रहे करुण नायर की फिफ्टी और वाशिंगटन सुंदर की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत भारत 6 विकेट के नुकसान पर, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 206 रन बना लिए हैं. 

ये भी पढ़ें:-

फूट पड़ा अभिमन्यु ईश्वरन के पिता का गुस्सा, इग्नोर करने का आरोप लगा गंभीर पर भड़के

‘…उतना आगे नहीं आ रहे’, IND vs ENG टेस्ट में जायसवाल को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

Happy Birthday Arun Lal: कैंसर को हराया, 28 साल छोटी महिला से शादी, जानिए अरुण लाल की अनोखी कहानी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel