Kumar Dharmasena: लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गया था, जब पिच क्यूरेटर और भारतीय कोच गौतम गंभीर के बीच बहस की तस्वीरें सामने आईं थीं. सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और अब मेजबान टीम को सीरीज जिताने के लिए मैदान के बाहर से भी दबाव बनाए जाने के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, मुकाबले के दौरान अंपायर कुमार धर्मसेना पर इंग्लैंड की मदद करने का आरोप लग रहा है. श्रीलंकाई अंपायर अपने एक फैसले को लेकर भारतीय फैंस के निशाने पर हैं.
पहले दिन के खेल में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू की थी. सुबह के सत्र में यह विवाद भारतीय पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने साई सुदर्शन को तेज यॉर्कर फेंकी, जो सीधे उनके पैड से टकराई. इंग्लिश खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन कुमार धर्मसेना ने अपील ठुकरा दी और साथ ही हाथ के इशारे से दिखाया कि गेंद पहले बल्ले से लगी थी.
मैदानी अंपायर धर्मसेना ने बिना देर किए अपील को खारिज कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने हाथ से इशारा करते हुए यह जताया कि गेंद बल्ले से लगी है. यह दृश्य कैमरे में भी कैद हो गया. माना जा रहा है कि अगर धर्मसेना यह इशारा नहीं करते, तो इंग्लैंड डीआरएस लेने का फैसला कर सकता था और शायद उनका एक रिव्यू बेकार चला जाता. लेकिन धर्मसेना के इस इशारे के कारण इंग्लैंड ने डीआरएस नहीं लिया और उनका रिव्यू बच गया.
Why is Sri Lankan umpire Kumar Dharmasena telling the English bowler that it's a clear edge by showing his fingers?@ICC what's going on ? Clearly he is fixing there because he showed that signal that's why English fielders don't appeal after that and don't go for review… pic.twitter.com/hkqu6UFd2X
— MK (@mkr4411) July 31, 2025
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गौरतलब है कि कुमार धर्मसेना पहले भी भारत के मैचों में अपने कुछ फैसलों के चलते विवादों में आ चुके हैं, इसलिए यह नया मामला उनकी आलोचना को और तेज कर रहा है.
Kumar Dharmasena is such a dumb umpire, he doesn't even know he is not supposed to give such cues in the DRS era (at least not till 15 seconds to decide on the review are over) to either the bowling side, or the batsman. Yes, he does this regularly. pic.twitter.com/6jnajrozKu
— Vipul 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) July 31, 2025
मैच की बात करें तो शुभमन गिल इस मुकाबले में भी टॉस जीतने में नाकाम रहे और लगातार पांचवीं बार टॉस हार गए. इंग्लैंड के नए कप्तान ओली पोप ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत खराब रही, जहां यशस्वी जायसवाल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए और केएल राहुल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल भी 21 रन पर रन आउट हो गए. भारत ने 153 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इस मैच में वापसी कर रहे करुण नायर की फिफ्टी और वाशिंगटन सुंदर की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत भारत 6 विकेट के नुकसान पर, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 206 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें:-
फूट पड़ा अभिमन्यु ईश्वरन के पिता का गुस्सा, इग्नोर करने का आरोप लगा गंभीर पर भड़के
‘…उतना आगे नहीं आ रहे’, IND vs ENG टेस्ट में जायसवाल को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
Happy Birthday Arun Lal: कैंसर को हराया, 28 साल छोटी महिला से शादी, जानिए अरुण लाल की अनोखी कहानी