23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैभव सूर्यवंशी को ऐसे घातक बना रहा BCCI, अंडर-19 में धमाल के बाद भेजा एजबेस्टन

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सनसनी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारत इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान गुरुवार को स्टेडियम में दिखे. पूरी अंडर19 टीम इस समय इंग्लैंड में है और बुधवार को उन्होंने थ्री लायंस को हराया है. बीसीसीआई ने पूरी टीम को एजबेस्टन भेजा और उन्हें मैच देखने का मौका मिला. सूर्यवंशी ने गिल की तुफानी पारी भी देखी और उम्मीद की जा रही है कि उन्होंने जरूर उस पारी से कुछ सीखा होगा.

IND vs ENG: टीम इंडिया के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एजबेस्टन के स्टैंड में देखा गया. वैभव ने स्टेडियम में बैठकर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की प्रलयंकारी पारी को देखा. 14 साल के वैभव ने इसी साल आईपीएल 2025 सीजन के दौरान अपने तेजतर्रार प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. इसके बाद इंग्लैंड के चल रहे अंडर-19 वनडे दौरे में सूर्यवंशी आतिशी पारियां खेल रहे हैं. अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए और रात भर की शतकीय पारी में गिल ने दूसरे दिन शतक लगाया और इंग्लैंड में टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. बीसीसीआई चाहता होगा कि युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखें और उनसे सीखने का प्रयास करें. नि:संदेह वैभव ने गिल की दमदार पारी का आनंद लिया होगा और खुद भी ऐसा खेलने का प्रयास जरूर करेंगे. Vaibhav Suryavanshi watching match at Edgbaston thrilled by Gill innings

SENA देशों में 200 रन बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने गिल

गिल SENA देश में 200 रन बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने, उन्होंने 2011 में लॉर्ड्स में तिलकरत्ने दिलशान द्वारा बनाए गए 193 रन के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया, जबकि यह पारी इतिहास में केवल दूसरी घटना थी जब किसी भारतीय कप्तान ने विदेशी टेस्ट में दोहरा शतक बनाया. इससे पहले 2016 में नॉर्थ साउंड में विराट कोहली ने 200 रन बनाए थे. बर्मिंघम में गिल के जश्न के कुछ क्षण बाद, जब भारत का स्कोर 500 के पार पहुंचा, कैमरामैन ने वैभव को स्टैंड में कैद कर लिया, जिन्हें बीसीसीआई ने सीनियर टीम की एक झलक पाने के लिए भेजा था.

अंडर 19 टीम में धूम मचा रहे हैं वैभव सूर्यवंशी

सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 86 रन की पारी खेली थी. वैभव, जो पिछले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, जहां वह पुरुषों के टी 20 इतिहास में सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने थे, भारत की अंडर 19 टीम के बाकी खिलाड़ी भी इस अवसर पर मौजूद थे, जिसमें कप्तान आयुष म्हात्रे भी शामिल थे, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2025 के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन ने कमेंट्री करते हुए कहा, ‘अंडर-19 टीम को यहां देखकर अच्छा लगा. वे इस समर में इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलेंगे.’

दिनेश कार्तिक ने की सूर्यवंशी की तारीफ

साथी कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘कप्तान आयुष म्हात्रे इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. उन्होंने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया. हमें वैभव सूर्यवंशी पर गर्व है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला और मुझे यकीन है कि इस टीम का हिस्सा बनने वाले इनमें से कई खिलाड़ी अंततः देश के लिए और निश्चित रूप से आईपीएल में भी खेलेंगे.’ भारत की नजरें दूसरे टेस्ट में जीत पर होंगी, जहां बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी जलवा बिखेरा है. भारत ने दूसरे ही दिन 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के तीन दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.

ये भी पढ़ें…

सचिन से लेकर युवराज तक, गिल के दोहरे शतक पर दिग्गजों ने दिल खोलकर लुटाया प्यार

गावस्कर और द्रविड़ के रिकॉर्ड हुए चकनाचूर, गिल ने इंग्लैंड में मचाया तहलका

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel