24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उसे एहसास ही नहीं है…’, दिनेश कार्तिक ने ‘कप्तान’ शुभमन को चेताया, कहा- इंग्लैंड दौरा नहीं होगा आसान

IND vs ENG Dinesh Karthik on Shubman Gill Captaincy: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले युवा शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है, क्योंकि कोहली, रोहित और अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं हैं. वहीं, दिनेश कार्तिक ने गिल को इस बड़ी जिम्मेदारी को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है.

IND vs ENG Dinesh Karthik on Shubman Gill Captaincy: जैसे-जैसे भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है युवा भारतीय टीम से लोगों की अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस दौरे पर भारतीय टीम की एक दशक से ज्यादा समय तक रीढ़ रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे. वहीं कप्तानी का दारोमदार भी शुभमन गिल जैसे नए खिलाड़ी के हाथों में होगा. ऐसे में उम्मीदें आसमान छू रही हैं. हालांकि भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में आरसीबी के मेंटर व बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने नए कप्तान शुभमन गिल को चेताया है.

 40 वर्षीय कार्तिक ने तर्क दिया कि कई दिग्गजों वाली टीमें भी इंग्लैंड में संघर्ष कर चुकी हैं. स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कार्तिक ने गिल की कप्तानी को लेकर एक कड़ी चेतावनी दी और कहा, “मुझे नहीं लगता कि शुभमन गिल को अभी इस बात का एहसास है कि भारत का टेस्ट कप्तान होना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. वह शेर के मुंह में जा रहा है. इंग्लैंड जैसे क्रिकेटिंग देश में आना आसान नहीं है.”

हालांकि कार्तिक भारतीय टीम की संभावनाओं को लेकर आशान्वित भी दिखे और उन्होंने यह भी बताया कि गिल और उनकी टीम किन कमजोरियों का फायदा उठाकर इस टेस्ट सीरीज को भारत के पक्ष में मोड़ सकते हैं, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है. उन्होंने कहा, “शुभमन के लिए अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण बहुत कमजोर है. यही एक सकारात्मक बात है जो मैं देखता हूं. वे बल्लेबाजी के दौरान दबाव में आएंगे. जब मैं बल्लेबाजी की बात करता हूं, तो मेरा मतलब है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी जरूर भारतीय टीम पर दबाव डालेगी.”

इंडिया-ए टीम से हर्षित राणा को रोका गया

फिलहाल भारत इंग्लैंड सीरीज की अंतिम तैयारियों में जुटा है. टीम का इंट्रा-स्क्वाड मैच हाल ही में समाप्त हुआ, लेकिन यह मैच तीसरे दिन के बीच में ही रोक दिया गया. यह मुकाबला सोमवार, 16 जून तक चलने वाला था, लेकिन ढाई दिन के बाद ही इसे बंद कर दिया गया. टीम मंगलवार, 17 जून को लीड्स के लिए रवाना होगी. इंडिया ए से हर्षित राणा को रोका गया है, उम्मीद है कि उन्हें भारतीय सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा. 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई – 4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा (अगर टीम में शामिल किए गए तो)

बिहार में क्रिकेट की बहार, छा गया वैभव सूर्यवंशी का दोस्त, 13 साल की उम्र में जड़ी ट्रिपल सेंचुरी

उठ जा, बच्चा है क्या? जब 19 साल के युवराज ने झेली ऑस्ट्रेलियाई स्लेजिंग, फिर फ्लिंटॉफ को सूद समेत लौटाया

IPL 2026 में CSK के नए कप्तान बनेंगे संजू सैमसन! होंगे धोनी का परफेक्ट विकल्प, ऐसे मिला हिंट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel