24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: रवींद्र जडेजा ने अंपायर को दिखाया मुक्का, इस जीत का जश्न मना रहा था ऑलराउंडर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत को कोई खास सफलता नहीं मिली है. चौथी पारी में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे. इस बीच, गेंद बदलने के लिए उन्हें बार-बार अंपायर से बहस करते देखा गया. हालांकि काफी प्रयास के बाद जब गेंद बदला गया तो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा खुशी से झूम उठे. उन्होंने जश्न मनाने के लिए अंपायर को चुना और उनके सामने मुक्का दिखा दिया. हालांकि, सबकुछ हंसी मजाक में हुआ.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में अंपायरों द्वारा गेंद बदलने के लिए दो अलग-अलग दिनों में विवाद. एक खिलाड़ी को फटकार, पांच अलग-अलग भारतीय खिलाड़ियों की शिकायत, पूछताछ और थोड़ी निराशा दिखाने की जरूरत पड़ी. भारत दूसरी पारी में गेंद की स्थिति से खुश नहीं था. चौथे दिन के अंत में भी यह स्पष्ट था जब ऋषभ पंत ने गेंद फेंककर अपनी हताशा दिखाई, जब अंपायर पॉल रीफेल ने गेंद बदलने की उनकी मांग को पूरा नहीं किया. भारतीय उप-कप्तान को उनके व्यवहार के लिए मैच रेफरी ने फटकार लगाई और सजा के तौर पर एक डिमेरिट अंक भी दिया गया. Watch Video Ravindra Jadeja show punch to umpire celebrating this victory

अंपायर ने कई बार ठुकराया गेंद बदलने का अनुरोध

हालांकि, इससे भारतीय फील्डर्स की गेंद के बारे में राय नहीं बदली. कप्तान शुभमन गिल ने पांचवें दिन सबसे पहले इसकी शिकायत की. उनके साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हुए. गेंद गेज टेस्ट से गुजरी और दो बार पास हुई. अंपायर क्रिस गैफनी और रीफेल ने भारत से गेंद को बदलने की कोई वजह न होने के कारण गेंद को नहीं बदलने के लिए कहा, लेकिन भारत ने ऐसा करना जारी रखा. बेन डकेट और जैक क्रॉली मजबूती से खेल रहे थे और पिच पर कुछ भी नहीं होने के कारण निश्चित रूप से भारत को गेंद बदलने के लिए प्रेरित किया.

गेंद के बारे में बार-बार शिकायत करने के कारण हेडिंग्ले में मौजूद दर्शकों ने उनका मजाक भी उड़ाया, लेकिन भारत ने अपना खेल जारी रखा. जिस पल का उन्हें इंतजार था, वह आखिरकार 27वें ओवर के बाद आया. गेंद गेज से पास नहीं हुई. अंपायर गैफनी और रीफेल ने गेंद बदलने का निर्देश दिया और चौथा अंपायर गेंदों का एक डिब्बा लेकर आया. भारत की इच्छा पूरी हुई. वे गेंद बदलने के लिए इतने बेताब थे कि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने इसका जश्न मनाया. पंत को स्टंप माइक्रोफोन पर “यस्स्स्स” चिल्लाते हुए सुना गया. वहीं, जडेजा ने मैदानी अंपायर के पास मुक्का दिखाकर इसका जश्न मनाया.

जडेजा ने 28वें ओवर में अंपायर से किया मजाक

जडेजा, जो 28वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो रहे थे, ने अंपायरों के साथ थोड़ा मजाक करने का फैसला किया. उन्होंने अपनी मुट्ठियां भींच लीं और अंपायर गफ्फनी के सामने ही जश्न मनाया, जिन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया. उन्होंने जडेजा के गले में हाथ डालकर विनम्रता से उनसे गेंदबाजी शुरू करने के लिए कहा. जडेजा की इस हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट्री में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ‘मैंने कभी किसी खिलाड़ी को अंपायर के लिए ऐसे जश्न मनाते नहीं देखा.’ यह घटना लंच के समय हुई. बुमराह ने बदली हुई गेंद से केवल एक ओवर फेंका और सिराज को एक ओवर मिला. कोई खास बदलाव नहीं हुआ, लेकिन भारत को उम्मीद होगी कि यह पिछली गेंद से ज्यादा स्विंग करेगी. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो क्रॉली और ड्यूकेट, जिन्होंने इंग्लैंड को 117/0 पर पहुंचाया, बहुत जल्दी खेल को भारत की पकड़ से दूर ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

अंपायर ने नहीं मानी बात तो भड़क गए केएल राहुल और गिल, सिराज ने दिखाया गुस्सा

IND vs ENG: इंग्लैंड ने कब किया है सबसे बड़ा रन चेज, क्या भारत का 371 का लक्ष्य है सुरक्षित

सौरभ तिवारी के बेटे के साथ मस्ती करते दिखे एमएस धोनी, Video में देखें ‘माही’ का निराला अंदाज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel