24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: इंग्लैंड ने कब किया है सबसे बड़ा रन चेज, क्या भारत का 371 का लक्ष्य है सुरक्षित

IND vs ENG: टीम इंडिया ने लीड्स में इंग्लैंड को जीत के लिए पहले टेस्ट मैच में 371 रनों का लक्ष्य दिया है. यह एक आसान लक्ष्य नहीं होगा, लेकिन इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इससे भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया है. इस मैदान पर सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य 404 रनों का है, जो ऑस्ट्रेलिया ने चेज किया था. मैच के आखिरी दिन यह देखना दिलचस्प होगा कि बारिश की वजह से मैच प्रभावित होती है या नहीं. बारिश ने बाधा पहुंचाई तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता है.

IND vs ENG: भारत ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया. पांचवां दिन पूरा बचा है और इंग्लैंड को जीत के लिए 300 से कुछ ही ज्यादा रन बनाने हैं, जबकि भारत को पूरे 10 विकेट चटकाने होंगे. मौसम विभाग ने पूरे दिन बारिश का अनुमान जताया है, लेकिन मैच जारी है. बेन स्टोक्स और इंग्लैंड से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड स्कोर का पीछा करने के लिए पूरी ताकत लगाने की उम्मीद है. हालांकि 371 रनों का लक्ष्य आसान नहीं होने वाला है. When England done biggest run chase is India target of 371 runs safe

भारत के खिलाफ 378 रन के लक्ष्य का पीछा

हेडिंग्ले ने पिछले कुछ सालों में चौथी पारी में कई वीरतापूर्ण प्रदर्शन देखे हैं, जिसमें 2019 एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टोक्स का विशेष शतक भी शामिल है. इस मैदान पर 1948 की एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेल के पांचवें दिन 404 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा किया था. दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच में 2022 में एजबेस्टन में अपना अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था. 378 रनों के लक्ष्य का सामना करते हुए, इंग्लैंड ने स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में ‘बैजबॉल’ के शुरुआती दिनों में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

जो रूट और बेयरस्टो ने जड़ा था शतक

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने 378 रन के लक्ष्य को केवल 76.4 ओवर में हासिल कर लिया और शानदार परिणाम हासिल किया करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. मौसम ने साथ दिया तो स्टोक्स एंड कंपनी को इस बार हेडिंग्ले में शुभमन गिल की टीम को हराने के लिए इसी तरह का चमत्कार करना होगा. 77 साल पहले लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए उस महामुकाबले के बाद से कोई भी टीम अंतिम दिन टेस्ट जीतने के लिए 350 रन बनाने में सफल नहीं हुई है.

टेस्ट में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा लक्ष्य का पीछा

  1. 404 – ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया (लीड्स)
  2. 378 – इंग्लैंड ने 2022 में भारत को 7 विकेट से हराया (बर्मिंघम)
  3. 359 – इंग्लैंड ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया (लीड्स)
  4. 342 – वेस्टइंडीज ने 1984 में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया (लॉर्ड्स)
  5. 322 – वेस्टइंडीज ने 2017 में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया (लीड्स)

इंग्लैंड द्वारा पीछा किये गए सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

2022 इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, लक्ष्य 378 रन, बर्मिंघम.
2019 इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया, लक्ष्य 359 रन, हेडिंग्ले, लीड्स.
1928 इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, लक्ष्य 332 रन, मेलबोर्न.
2001 इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, लक्ष्य 315 रन, हेडिंग्ले, लीड्स.
1997 इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 4 विकेट से हराया, लक्ष्य 305 रन, क्राइस्टचर्च.

ये भी पढ़ें…

पोलार्ड ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम, पास भी नहीं फटकता दूसरा खिलाड़ी

उनके पास ताकत थी, समर्थन था, इसलिए…, जय शाह पर पहली बार बोले गांगुली, बताया BCCI में कैसा था दोनों का तालमेल

दो शतक लगाने वाले ऋषभ पंत पर ICC की नजर टेढ़ी, 24 महीने बाद इस गलती पर मिली फटकार-सजा 

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel