24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरे हैं भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी

IND vs ENG: 20 जून शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो गया है. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अहमदाबाद प्लेन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और एक मिनट का मौन रखा. दोनों टीम के सभी खिलाड़ी अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं. इस हादसे में चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई थी.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है. इुंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. नये कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी तो उनका लक्ष्य पहली पारी में 500 के आसपास स्कोर करना होगा. भारत की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. नंबर 8 तक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शानदार बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. दोनों टीमें जब राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरीं तो उनके बाजू पर काली पट्टी बंधी थी. 14 जून को अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए खिलाड़ियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी है. Why did players of India and England enter the field wearing black arm bands

विमान दुर्घटना में मारे गए 241 लोग

विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में भारत और इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने मौन भी रखा. 14 जून को एयर इंडिया की लंदन जाने वाली उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 241 यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी. भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को मीडिया से कहा था, ‘विमान (दुर्घटना) में जो कुछ हुआ, उससे पूरा भारत निराश है, लेकिन हम अपनी तरफ से सिर्फ यही कर सकते हैं कि हम भारत को फिर से कैसे खुश कर सकते हैं.’ नये कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की कोशिश में है.

साई सुदर्शन का डेब्यू, 8 साल बाद करुण नायर की इंट्री

आईपीएल 2025 सीजन में गदर मचाने वाले साई सुदर्शन को पहले ही टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया गया है. टॉस के बाद गिल ने बताया कि सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. साई सुदर्शन भारत के 317वें टेस्ट खिलाड़ी हैं. हर मोर्चे पर टीम का संकटमोचन रहने वाले केएल राहुल को एक बार फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है. खुद कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. 8 साल बाद क्रिकेट ने करुण नायर को एक और मौका दिया है. वह पहले टेस्ट में ही जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. उन्हें मध्यक्रम की रीढ़ के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

गांगुली, कोहली और राहुल ने इसी दिन किया था डेब्यू

राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने आज ही के दिन 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसी दिन 2011 में विराट कोहली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण किया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज, जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में भारत ए के लिए दोहरा शतक बनाया था, को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया है. रोहित, कोहली और अश्विन के बिना पहली बार भारत टेस्ट मैच खेलने उतरा है. नये खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. सबसे बड़ा प्रेशर कप्तान गिल पर होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: पहले टेस्ट में भारत कर रहा बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू, जानें प्लेइंग XI, पिच और कप्तानों ने क्या कहा

‘उनके साथ खेलना सुकून भरा’, 8 साल बाद मिले मौके पर इन दो खिलाड़ियों पर बोले करुण नायर, ‘वनवास’ पर भी रखी बात

ऑस्ट्रेलियाई टीम में उथल पुथल! वेस्टइंडीज दौरे के लिए स्मिथ सहित स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर, 2 की हुई एंट्री

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel