IND vs ENG: ऐसा लगता है कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बेन स्टोक्स और उनकी टीम के साथ अपने प्यार को जारी रखते हुए हेडिंग्ले, लीड्स में पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ा. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पांच मैचों की सीरीज के पहले दिन के दूसरे सत्र में 144 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. जायसवाल ने ब्रायडन कार्स की गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे पूरे भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ गई. जायसवाल का शतक ऐसे समय में आया, जब भारत लंच तक 91 के स्कोर पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. Yashasvi Jaiswal created a storm in England record by scoring a century
शतक पर झूम उठा ड्रेसिंग रूम
जैसे ही उन्होंने एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की, जायसवाल खुशी से उछल पड़े. दूसरे छोर पर मौजूद शुभमन गिल भी तालियां बजाना बंद नहीं कर पाए, जबकि ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. इंग्लैंड के खिलाफ शतक की बदौलत अब यह थ्री लॉयन्स के खिलाफ उनका तीसरा 100 से ज्यादा का स्कोर है. इससे पहले जनवरी-फरवरी 2024 में जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए थे. जायसवाल के नाम अब पांच टेस्ट शतक हो गए हैं और वह लंबे फॉर्मेट में लगातार मजबूत होते जा रहे हैं.
📸 📸
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
A celebratory run 👌
The hands aloft 🙌
The trademark jump ☺️
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/E4PDGDOKEb
हाथों में ऐंठन के बावजूद जड़ा शतक
जायसवाल को अपने हाथों में ऐंठन की समस्या से भी जूझना पड़ा. दो बार उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी. हालांकि, उन्होंने संघर्ष जारी रखा और उनकी कड़ी मेहनत और धैर्य रंग लाया. यह जायसवाल का पहला यूके दौरा है और उन्होंने इस हाई-प्रोफाइल सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है. यह बताना जरूरी है कि जायसवाल ने पहले टेस्ट में भी शतक जड़ा था. हालांकि शतक के बाद जायसवाल ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और बेन स्टोक्स ने उन्हें 101 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अगर भारत के लिए कुछ परेशानी थी, तो जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके उन सभी को शांत करने में मदद की.
जायसवाल ने की आक्रामक बल्लेबाजी
दोनों में से जायसवाल ज्यादा आक्रामक बल्लेबाज थे क्योंकि उन्होंने ढीली गेंदों को बाउंड्री के लिए भेजा. बाएं हाथ के बल्लेबाज बड़े धमाकेदार कट शॉट खेलने में हिचकिचाहट नहीं दिखा रहे थे. उन्होंने ड्राइव को सीधे मैदान पर लाने से पहले दो बार भी नहीं सोचा. पहले सत्र में भारत ने केएल राहुल और साई सुदर्शन के विकेट जल्दी खो दिए. हालांकि, जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी को पटरी पर बनाए रखा. दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी का अपना अलग अंदाज दिखाया और किसी भी गेंदबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया.
राहुल, जायसवाल ने बनाया नया रिकॉर्ड
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 91 रनों की ओपनिंग साझेदारी के साथ हेडिंग्ले में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी दर्ज की. इस जोड़ी ने सुनील गावस्कर और के श्रीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1986 में ओपनिंग विकेट के लिए 64 रन जोड़े थे. यह राहुल और जायसवाल की दूसरी 50+ ओपनिंग साझेदारी थी, इससे पहले उन्होंने नवंबर 2024 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 201 रन की साझेदारी की थी. करुण नायर की भी आठ साल बाद टेस्ट प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था.
ये भी पढ़ें…
IND vs ENG: घरेलू स्टार हुआ इग्नोर, साई सुदर्शन के डेब्यू पर BCCI की हो रही फजीहत
IND vs ENG: डेब्यू मैच में साई सुदर्शन ने किया निराश, बिना खाता खोले हुए आउट