24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: इंग्लैंड में जायसवाल का तूफान, पहले ही दिन शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन शतक जड़कर भारत को बड़ी बढ़त दिला दी. इससे पहले जायसवाल ने दूसरे ओपनर केएल राहुल के साथ 91 रनों की ठोस साझेदारी की. बाद में उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी की. जायसवाल 101 रन बनाकर आउट हुए.

IND vs ENG: ऐसा लगता है कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बेन स्टोक्स और उनकी टीम के साथ अपने प्यार को जारी रखते हुए हेडिंग्ले, लीड्स में पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ा. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पांच मैचों की सीरीज के पहले दिन के दूसरे सत्र में 144 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. जायसवाल ने ब्रायडन कार्स की गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे पूरे भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ गई. जायसवाल का शतक ऐसे समय में आया, जब भारत लंच तक 91 के स्कोर पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. Yashasvi Jaiswal created a storm in England record by scoring a century

शतक पर झूम उठा ड्रेसिंग रूम

जैसे ही उन्होंने एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की, जायसवाल खुशी से उछल पड़े. दूसरे छोर पर मौजूद शुभमन गिल भी तालियां बजाना बंद नहीं कर पाए, जबकि ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. इंग्लैंड के खिलाफ शतक की बदौलत अब यह थ्री लॉयन्स के खिलाफ उनका तीसरा 100 से ज्यादा का स्कोर है. इससे पहले जनवरी-फरवरी 2024 में जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए थे. जायसवाल के नाम अब पांच टेस्ट शतक हो गए हैं और वह लंबे फॉर्मेट में लगातार मजबूत होते जा रहे हैं.

हाथों में ऐंठन के बावजूद जड़ा शतक

जायसवाल को अपने हाथों में ऐंठन की समस्या से भी जूझना पड़ा. दो बार उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी. हालांकि, उन्होंने संघर्ष जारी रखा और उनकी कड़ी मेहनत और धैर्य रंग लाया. यह जायसवाल का पहला यूके दौरा है और उन्होंने इस हाई-प्रोफाइल सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है. यह बताना जरूरी है कि जायसवाल ने पहले टेस्ट में भी शतक जड़ा था. हालांकि शतक के बाद जायसवाल ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और बेन स्टोक्स ने उन्हें 101 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अगर भारत के लिए कुछ परेशानी थी, तो जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके उन सभी को शांत करने में मदद की.

जायसवाल ने की आक्रामक बल्लेबाजी

दोनों में से जायसवाल ज्यादा आक्रामक बल्लेबाज थे क्योंकि उन्होंने ढीली गेंदों को बाउंड्री के लिए भेजा. बाएं हाथ के बल्लेबाज बड़े धमाकेदार कट शॉट खेलने में हिचकिचाहट नहीं दिखा रहे थे. उन्होंने ड्राइव को सीधे मैदान पर लाने से पहले दो बार भी नहीं सोचा. पहले सत्र में भारत ने केएल राहुल और साई सुदर्शन के विकेट जल्दी खो दिए. हालांकि, जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी को पटरी पर बनाए रखा. दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी का अपना अलग अंदाज दिखाया और किसी भी गेंदबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया.

राहुल, जायसवाल ने बनाया नया रिकॉर्ड

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 91 रनों की ओपनिंग साझेदारी के साथ हेडिंग्ले में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी दर्ज की. इस जोड़ी ने सुनील गावस्कर और के श्रीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1986 में ओपनिंग विकेट के लिए 64 रन जोड़े थे. यह राहुल और जायसवाल की दूसरी 50+ ओपनिंग साझेदारी थी, इससे पहले उन्होंने नवंबर 2024 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 201 रन की साझेदारी की थी. करुण नायर की भी आठ साल बाद टेस्ट प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: घरेलू स्टार हुआ इग्नोर, साई सुदर्शन के डेब्यू पर BCCI की हो रही फजीहत

IND vs ENG: डेब्यू मैच में साई सुदर्शन ने किया निराश, बिना खाता खोले हुए आउट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel