23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यशस्वी जायसवाल ने रचा कीर्तिमान, IND vs ENG टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर खुद को साबित करते हुए शानदार शतक जमाया और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 23 साल की उम्र में बतौर सलामी बल्लेबाज उनका यह छठा टेस्ट शतक है, जिससे वह विश्व क्रिकेट में ग्रीम स्मिथ के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा, जायसवाल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे कठिन विदेशी दौरों पर 300+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. मात्र 23 वर्ष की उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक जड़कर कई ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम की हैं. जायसवाल की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में मजबूत बढ़त बना ली है और मैच में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है.

यशस्वी ने ना सिर्फ बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया, बल्कि अपने आक्रामक अंदाज से विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए यह साबित कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के सबसे भरोसेमंद ओपनर में से एक हैं.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में 300+ रन 

यशस्वी जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 391 रन बनाए थे और अब इंग्लैंड दौरे पर भी उनके नाम 344 से ज्यादा रन दर्ज हो चुके हैं. इस उपलब्धि के साथ वह भारतीय टेस्ट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ही कैलेंडर वर्ष में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे कठिन दौरों पर 300 से ज्यादा रन बनाए हों.

इन दोनों देशों में विदेशी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना हमेशा एक चुनौती रहा है, ऐसे में यशस्वी जायसवाल की यह उपलब्धि और भी खास हो जाती है. उनका यह लगातार अच्छा प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए एक शुभ संकेत है, विशेष रूप से तब जब विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए पारंपरिक रूप से कठिन रहा है.

IND vs ENG: 23 साल की उम्र में 6 टेस्ट शतक

यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल छह शतक लगाए हैं और ये सभी बतौर सलामी बल्लेबाज आए हैं. इस आंकड़े के साथ वे अब विश्व क्रिकेट में 23 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने 23 साल की उम्र तक 7 टेस्ट शतक लगाए थे.

23 साल की उम्र में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
ग्रीम स्मिथ – 7
यशस्वी जायसवाल – 6

इतना ही नहीं, जायसवाल ओवल के मैदान पर 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर करने वाले दुनिया के केवल तीसरे मेहमान सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के पथुम निस्सांका (2024) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (2004) ही ऐसा कर पाए थे.

SENA देशों में 50+ स्कोर 

जायसवाल की यह पारी उन्हें SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले युवा भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी ऊपर ले गई है. अब तक उन्होंने 23 साल की उम्र में SENA देशों में 24 पारियों में कुल 7 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है. उनसे आगे सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने इसी उम्र में 37 पारियों में 11 बार ऐसा कारनामा किया था.

23 साल की उम्र में SENA देशों में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट 50+ स्कोर
सचिन तेंदुलकर – 11 (37 पारियां)
यशस्वी जायसवाल – 7* (24 पारियां)
ऋषभ पंत – 5 (31 पारियां)
दिनेश कार्तिक – 4 (9 पारियां)
दत्तू फडकर – 4 (8 पारियां)
दिलीप वेंगसरकर – 4 (22 पारियां)

ये भी पढे…

मैच में छक्कों की बारिश, 10 ओवर में 226 रन! ECS T10 में गनी की विस्फोटक पारी ने बदल गेम

आकाश दीप के कारनामे से सब हैरान, IND vs ENG मैच में नाइटवॉचमैन के आगे इंग्लिश गेंदबाज पस्त

भारतीय मुक्केबाजी संघ में बड़ा बदलाव, इस व्यक्ति से छीना गया पद, फैरूज मौहम्मद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel