IND vs ENG Yashasvi Jaiswal Dropped Catches and Dance: भारतीय टीम को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह की हार मिली, उसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी. पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के ज्यादातर समय में भारत ड्राइवर सीट पर था, लेकिन अंतिम दिन वैसा पैसेंजर बन गया, जिसे गाड़ी से गंतव्य से पहले ही उतार दिया जाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन बनाने थे, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए बड़ा लक्ष्य माना जा सकता है. लेकिन बैजबॉल के उस्तादों ने आखिरी दिन 21 रन से आगे खेलना शुरू किया और 5 विकेट पर 373 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस हार के बाद भारतीय फील्डिंग खासतौर पर आलोचना का विषय बनी रही, क्योंकि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मैच में चार आसान कैच छोड़ दिए. खास बात यह रही कि जब टीम मुश्किल में थी, उस समय यशस्वी बाउंड्री पर इंग्लैंड के दर्शकों के सामने डांस करते नजर आए.
यशस्वी ने भारत की पहली पारी में शतक लगाया था. लेकिन कैच छोड़कर वे विलेन ही बन गए. इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने तीन कैच छोड़े थे और दूसरी पारी में एक अहम कैच ड्रॉप किया. हालांकि जब यशस्वी डांस कर रहे थे, तब इंग्लैंड का स्कोर 327/5 था और उन्हें जीत के लिए 44 रन की जरूरत थी. जो रूट 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और जेमी स्मिथ उनका साथ दे रहे थे. ये तो आखिरी लम्हे थे.

मैच के आखिरी दिन भी भारत की पकड़ लगभग बनी हुई थी, लेकिन यशस्वी जायसवाल द्वारा छोड़ा गया एक अहम कैच भारत पर भारी पड़ गया. जब इंग्लैंड का स्कोर 167 रन था, तब जायसवाल ने बेन डकेट का आसान कैच टपका दिया डकेट उस समय 97 रन पर नाबाद थे, उन्होंने बाद में 149 रन बनाए और जीत की नींव रखी. हालांकि कैच छोड़ने के बाद उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Here is the full video of Yashasvi Jaiswal Dance .
— Jeet (@JeetN25) June 25, 2025
England fans were making fun of him 🤯
Singing 'he’s got school in the morning' because he looks young pic.twitter.com/dwhqwRwDpw
यशस्वी के कैच छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ ने तो यह तक कहा कि यह जानबूझकर किया गया या उनके टीममेट शुभमन गिल को लेकर असुरक्षा की भावना है. एक पोस्ट में तंजिया अंदाज में कहा गया, “पेशेवर डांसर जायसवाल एक ही मैच में 7 कैच सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद खुशी से जश्न मना रहे थे. इस उपलब्धि ने इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.’’
Jaiswal, the professional dancer, was joyfully celebrating after successfully completing 7 catches in a single match. This achievement contributed significantly to England's victory. The objective has been successfully accomplished.#ENGvIND pic.twitter.com/vOe41Xc0tH
— Shrivant Beria (@shrivantberia2) June 25, 2025
भारत ने पहले किया था शानदार प्रदर्शन
वहीं मैच के हाल पर नजर दौड़ाएं, तो टॉस हारने के बाद भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शानदार सेंचुरी की बदौलत 471 रन बनाए. इंग्लैंड ने जवाब में 465 रन बनाए, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए. भारत को पहली पारी में मामूली 6 रन की बढ़त मिली. इसके बाद दूसरी पारी में केएल राहुल और पंत की एक और बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड को 371 रन का बड़ा लक्ष्य दिया.
जिस जगह कोच ने जीते 9 खिताब, नीरज चोपड़ा वहां बने चैंपियन, इतने मीटर तक फेंका भाला
कैसे जीतेंगे मैच? जब आपस में ही लड़ रहे, जडेजा और ठाकुर में इस बात पर हुई तनातनी