24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैच तो छोड़े ही डांसर भी बन गए यशस्वी, हीरो से विलेन हुए जायसवाल पर बरस पड़ा सोशल मीडिया

IND vs ENG Yashasvi Jaiswal Dropped Catches and Dance: लीड्स टेस्ट में भारत लगभग पूरे मैच में हावी रहा, लेकिन आखिरी दिन इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य हासिल कर चौंका दिया. मैच में यशस्वी जायसवाल ने चार कैच छोड़े, जिससे भारत की पकड़ कमजोर हुई. टीम दबाव में थी, तब यशस्वी का बाउंड्री पर डांस करना सोशल मीडिया पर विवाद का विषय बन गया.

IND vs ENG Yashasvi Jaiswal Dropped Catches and Dance: भारतीय टीम को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह की हार मिली, उसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी. पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के ज्यादातर समय में भारत ड्राइवर सीट पर था, लेकिन अंतिम दिन वैसा पैसेंजर बन गया, जिसे गाड़ी से गंतव्य से पहले ही उतार दिया जाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन बनाने थे, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए बड़ा लक्ष्य माना जा सकता है. लेकिन बैजबॉल के उस्तादों ने आखिरी दिन 21 रन से आगे खेलना शुरू किया और 5 विकेट पर 373 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस हार के बाद भारतीय फील्डिंग खासतौर पर आलोचना का विषय बनी रही, क्योंकि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मैच में चार आसान कैच छोड़ दिए. खास बात यह रही कि जब टीम मुश्किल में थी, उस समय यशस्वी बाउंड्री पर इंग्लैंड के दर्शकों के सामने डांस करते नजर आए.

यशस्वी ने भारत की पहली पारी में शतक लगाया था. लेकिन कैच छोड़कर वे विलेन ही बन गए. इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने तीन कैच छोड़े थे और दूसरी पारी में एक अहम कैच ड्रॉप किया. हालांकि जब यशस्वी डांस कर रहे थे, तब इंग्लैंड का स्कोर 327/5 था और उन्हें जीत के लिए 44 रन की जरूरत थी. जो रूट 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और जेमी स्मिथ उनका साथ दे रहे थे. ये तो आखिरी लम्हे थे.

Image 325
कैच तो छोड़े ही डांसर भी बन गए यशस्वी, हीरो से विलेन हुए जायसवाल पर बरस पड़ा सोशल मीडिया 3

मैच के आखिरी दिन भी भारत की पकड़ लगभग बनी हुई थी, लेकिन यशस्वी जायसवाल द्वारा छोड़ा गया एक अहम कैच भारत पर भारी पड़ गया. जब इंग्लैंड का स्कोर 167 रन था, तब जायसवाल ने बेन डकेट का आसान कैच टपका दिया डकेट उस समय 97 रन पर नाबाद थे, उन्होंने बाद में 149 रन बनाए और जीत की नींव रखी. हालांकि कैच छोड़ने के बाद उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 

यशस्वी के कैच छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ ने तो यह तक कहा कि यह जानबूझकर किया गया या उनके टीममेट शुभमन गिल को लेकर असुरक्षा की भावना है. एक पोस्ट में तंजिया अंदाज में कहा गया, “पेशेवर डांसर जायसवाल एक ही मैच में 7 कैच सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद खुशी से जश्न मना रहे थे. इस उपलब्धि ने इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.’’

भारत ने पहले किया था शानदार प्रदर्शन

वहीं मैच के हाल पर नजर दौड़ाएं, तो टॉस हारने के बाद भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शानदार सेंचुरी की बदौलत 471 रन बनाए. इंग्लैंड ने जवाब में 465 रन बनाए, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए. भारत को पहली पारी में मामूली 6 रन की बढ़त मिली. इसके बाद दूसरी पारी में केएल राहुल और पंत की एक और बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड को 371 रन का बड़ा लक्ष्य दिया.

जिस जगह कोच ने जीते 9 खिताब, नीरज चोपड़ा वहां बने चैंपियन, इतने मीटर तक फेंका भाला

कैसे जीतेंगे मैच? जब आपस में ही लड़ रहे, जडेजा और ठाकुर में इस बात पर हुई तनातनी

सीनियर्स का बदला जूनियर्स ने लिया, सूर्यवंशी और म्हात्रे की U-19 टीम ने निकाला इंग्लैंड का कचूमर, शतक जड़ छा गए हरवंश

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel