24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर आया कप्तान रोहित शर्मा का बयान, जानें क्या कहा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई. परिणाम भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा. भारत को सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की भारत में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है, जबकि भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारत को वानखेड़े स्टेडियम में वापसी का मौका मिला, लेकिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. सबसे बड़ी निराशा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन से हुई. दोनों ने 3 मैचों की सीरीज में 100 से भी कम रन बनाए. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित को कुछ कठिन सवालों का सामना करना पड़ा. खासकर उनके और विराट के फॉर्म को लेकर. रोहित ने बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया कि सीनियर खिलाड़ियों का रन नहीं बनाना बड़ी चिंता का विषय है. उन्होंने हार के लिए खुद को भी जिम्मेदार माना.

IND vs NZ: रोहित को सीनियर खिलाड़ियों से है काफी उम्मीदें

रोहित शर्मा ने मुंबई में टेस्ट मैच के बाद कहा, “जब सीनियर खिलाड़ी रन नहीं बना रहे होते हैं तो यह चिंता का विषय है. लेकिन जो हो गया सो हो गया. एक खिलाड़ी के तौर पर, एक कप्तान के तौर पर, एक टीम के तौर पर, हम सभी को आगे देखना होगा. हमें देखना होगा कि हम यहां जो हासिल नहीं कर पाए उसे कैसे हासिल कर ससकते हैं. हम देखेंगे कि हम कितना सुधार कर सकते हैं. हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास करने का मौका है. अब हम उसी पर ध्यान केंद्रित करेंगे.” भारत को इसी महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करनी है.

IND vs NZ: विराट और रोहित का खराब फॉर्म भारत की सबसे बड़ी चिंता, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

IND vs NZ: हाथ में बल्ला उठाए देखते रह गए गिल और उड़ गई गिल्ली, देखें वीडियो

IND vs NZ: आक्रामकता दिखाने में आउट हुए रोहित शर्मा

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो जब मुश्किल परिस्थिति में सोच-समझकर गेंदबाजों पर हमला करने की जरूरत थी. तब कप्तान रोहित ने गेंदबाजों पर अत्यधिक आक्रामक रुख अपनाया. जिसके कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा और शायद अपने घरेलू मैदान पर यह उनका आखिरी मौका था. रोहित (11 रन) ने मैट हेनरी की गेंद पर अपना सिग्नेचर पुल शॉट खेलने की गलत कोशिश की, जिसकी वजह से वह कैच हो गए. जैसे ही रोहित की गेंद हवा में उछली हेनरी जश्न मनाने लगे, क्योंकि उन्हें पता था कि गेंद सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक ग्लेन फिलिप्स की ओर जा रही है. उन्होंने मिडविकेट से पीछे की ओर दौड़कर शानदार कैच लपका.

17101 Pti10 17 2024 000112B 1
Rohit Sharma and Virat Kohli

IND vs NZ: गिल ने अपनी नादानी में गंवा दिया विकेट

146 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले गिल ने एजाज पटेल की गेंद पर फिर वही गलती दुहराई, जो वे कई बार कर चुके हैं. उन्होंने गेंद को देखा और बल्ला ऊपर उठाकर उसे पीछे जाने दिया. गेंद सीधे उनके स्टंप्स से टकराई और वे बोल्ड हो गए. वह बेहद हास्यास्पद तरीके से आउट हुए. वह कई बार ऐसे आउट हो चुके हैं. विराट कोहली (1 रन) एक बार फिर अपने कंधे पर बल्ला टिकाकर मैदान पर आए, शायद आत्मविश्वास दिखाने के लिए. लेकिन वह एक उछाली हुई गेंद की पिच तक नहीं पहुंच सके, जो उनके बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में चली गई. वे जैसे मैदान में गए थे, वैसे ही वापस लौट आए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel