IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप चरण से भारत की लगातार जीत से कई पूर्व क्रिकेटरों को काफी मिर्ची लगी है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के कुछ पूर्व और वर्तमान सितारों ने भारत टीम को एक ही शहर में हर मैच खेलने के कारण ‘अनुचित लाभ’ मिलने की बात कही है. भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं और वह फाइनल भी दुबई में ही खेल रहा है, इसलिए कार्यक्रम की पक्षपातपूर्ण प्रकृति पर सवाल उठे हैं. कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने इस विषय पर अपनी आपत्ति जताई है, जिसमें इंग्लैंड के कुछ महान खिलाड़ी भी शामिल हैं. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ को इंग्लैंड के पूर्व सितारों के सवाल हैरान करने वाले लगे.
इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लगाई लताड़
राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब शो ‘कॉट बिहाइंड’ में कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को मिले ‘अनुचित लाभ’ पर आपत्ति जताना तो समझ में आता है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर हम (पाकिस्तान) भारत के फायदे की बात कर रहे हैं, तो आप समझ सकते हैं. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर अब इस बारे में क्यों रो रहे हैं? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.’ लतीफ ने स्वीकार किया कि कार्यक्रम रोहित शर्मा की टीम के पक्ष में झुका हुआ है. साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के निर्णय को एक ‘भूल’ करार दिया.
Two teams eager to etch their name in the history books. Who's winning the #ChampionsTrophy? 🏆
— ICC (@ICC) March 9, 2025
Details 👉 https://t.co/NHbnqbFDpt pic.twitter.com/PTJhe9a5JA
जब हाईब्रिड मॉडल को अपनाया गया तब कहां थे
उन्होंने कहा, ‘शेड्यूलिंग में समस्या थी. शनिवार, 2 मार्च को भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड के साथ मैच खेला. अगर भारत ने वह मैच एक दिन पहले खेला होता, जब इंग्लैंड ने कराची में (1 मार्च को) दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच खेला था, तो सेमीफाइनल लाइनअप आसानी से तय हो जाता. यह आईसीसी और सभी हितधारकों की गलती थी. ICB का एक ही काम था, शेड्यूल की जांच करना और आपने गलती की. एक बार जब आप सहमत हो गए और अब आपकी टीम बाहर है, तो आप रोना-धोना कर रहे हैं. क्रिकेट बोर्ड के सभी प्रतिनिधि इसके लिए जिम्मेदार हैं. आपको आईसीसी की बैठक में मौज-मस्ती करने के लिए नहीं जाना चाहिए. अपना काम ठीक से करें.’
ईर्ष्या’ के कारण पाकिस्तान लगा रहा है आरोप
लतीफ ने अन्य क्रिकेट टीमों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तानियों द्वारा ‘ईर्ष्या’ के कारण आपत्ति जताना समझ में आता है, लेकिन अन्य क्रिकेट टीमों द्वारा ऐसा नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वे इस मॉडल पर अंतिम रूप दिए जाने से पहले ही सहमत हो गए थे’ उन्होंने कहा, ‘यदि भारत को पूरा समर्थन मिल रहा है, लेकिन आप सभी इस पर सहमत हैं, तो मान लीजिए कि हम पाकिस्तानी ईर्ष्या के कारण बहाने बना रहे हैं, लेकिन बाकी दुनिया को इस मुद्दे पर रोना नहीं चाहिए. आप सभी इस कार्यक्रम पर सहमत हैं.’
ये भी पढ़ें…
क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल होगा रोहित शर्मा का आखिरी वनडे? गिल के बयान से मची खलबली