24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो काम धोनी नहीं कर पाए वह रोहित शर्मा ने कर दिखाया, फाइनल में मैदान पर उतरते ही बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित चार बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम को पहुंचाने वाले इकलौते कप्तान बन गए हैं.

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाने एमएस धोनी भी नहीं बना पाए. एक कप्तान के रूप में रोहित ने चौथी बार अपनी टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है. रोहित की कप्तानी में भारत टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में हार गया और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल 2025 के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा. कुल मिलाकर, रोहित ने आईसीसी टूर्नामेंटों में 53 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है और 38 मैच जीते हैं, 12 हारे हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं.

ICC इवेंट्स में रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप 2022 – जीते: 4, हारे: 2 – भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारा.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 – जीते: 7, हारे: 2, ड्रा: 1 – भारत 2023 में WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा.
वनडे विश्व कप 2023 – जीते: 10, हारे: 1 – भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा.
टी20 विश्व कप 2024 – जीते: 8 – भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल जीता.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​- जीते: 8, हारे: 7, ड्रा: 2 – भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा.

न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने रविवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने एक बदलाव करते हुए चोटिल तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया है. भारत ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. विल यंग और रचिन रवींद्र ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई, लेकिन पावर प्ले में ही वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड : विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें…

Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की, बतौर कप्तान 12 बार टॉस गंवाया

क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल होगा रोहित शर्मा का आखिरी वनडे? गिल के बयान से मची खलबली

भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले पर लगा 5000 करोड़ का सट्टा, दाऊद इब्राहिम के ‘डी-कंपनी’ से जुड़े हैं तार

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel