27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ: क्या जीती हुई टीम में रोहित शर्मा करेंगे बदलाव? ये है संभावित प्लेइंग-11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड

Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसे हो सकती है.

Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में आज यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीम भिड़ने वाली है. यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला बड़ा दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि भारत के पास 25 साल पुराना जख्म भरने का शानदार मौका है. दरअसल, साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आइए इस आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 फाइनल के बाद संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया जवाब

Ind vs NZ हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 119 ODI मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत को 61 मैचों में और न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 7 मैच बेनतीजा और 1 मैच टाई हुआ है. इस दौरान भारत ने अपने घर पर कुल 31 मैच जीते हैं. इसके अलावा, न्यूजीलैंड ने अपने घर पर कुल 26 मुकाबले में जीत हासिल की है.

CT 2025 में Ind vs NZ का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की बात करें तो भारत का विजय रथ लगातार दौड़ रहा है. अभी तक इस टूर्नामेंट में रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में 44 रनों से भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर का ‘डेजर्ट स्टॉर्म 2.0’, लेकिन वॉटसन-डंक के तूफान में बह गया इंडिया मास्टर्स

यह भी पढ़ें- Video: ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, इंडिया ने क्रिकेट के अलावा कुछ और भी किया खेला

ICC नॉकआउट में Ind s NZ का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC नॉकआउट मुकाबले की बात करें, तो दोनों टीमों की बीच कुल 4 बार भिड़ंत हो चुकी हैं. जिसमें से भारत को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा, कीवी टीम को 3 मैचों में जीत हासिल हुई है.

IND vs NZ टीम की संभावित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड- विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, मैट हेनरी/नाथन स्मिथ.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel