22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या की हुंकार, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत लिखेगा नया अध्याय

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में आज रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान दुबई में भिड़ने वाले हैं. इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है.

IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या को लगता है कि पिछले साल वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप में खिताबी जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों का दिल फिर से जीत लिया है. पंड्या को पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया था. वह गुजरात टाइटंस को छोड़कर वापस मुंबई की टीम से जुड़े थे. इसके बाद मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों ने लगातार उनको निशाने पर रखा था.

पंड्या ने हालांकि इस नकारात्मकता को पीछे छोड़कर अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारत 2007 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता को जीतने में सफल रहा. पंड्या ने इस टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी लिए. पंड्या ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘‘मेरे लिए जीवन एक पूर्ण चक्र में आ गया है. मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैंने उन्हें (प्रशंसकों का दिल) वापस जीत लिया है.’’

भारत अभी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रहा है और हार्दिक ने कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान अब एक और ट्रॉफी जीतने पर लगा है. उन्होंने कहा, ‘‘अब नया साल है, एक नया टूर्नामेंट है और नई चुनौतियां हमारा इंतजार कर रहे हैं. फिर से चैंपियन बनने की कवायद शुरू हो गई है.’’ हार्दिक ने आगे कहा, ‘‘आज हम फिर से नई शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. हम एक और दिन में एक और प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में एक और अध्याय हमारा इंतजार कर रहा है. इसलिए एक ऐसे मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए जिसको किसी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है.’’

भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत जहां एक मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरपूर है. बांग्लादेश के खिलाफ उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने कहर ढाने वाला प्रदर्शन किया. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से मैच गंवाकर भारत के खिलाफ उतर रहा है. उस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम ने काफी निराश किया. आज के मैच में दोनों टीमें पूरा जोर लगाएंगी. जहां भारत की जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी, वहीं पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. ऐसे में यह मैच पूरी तरह धमाकेदार होने वाला है. 

भारत-पाक मैच से पहले पीसीबी पहुंचा ICC, इस हरकत की करी शिकायत, पूछा ऐसे कैसे हो गया

Champions Trophy Points Table: आठों टीमों ने खेले 1-1 मैच, जानें प्वाइंट्स टेबल में कौन कहां खड़ा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel