23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: विराट कोहली के पैर में ‘आइस पैक’ देख फैंस हुए परेशान, भारत के लिए खतरा!

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी दिन रविवार को दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस बड़े मुकाबले से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एक तस्वीर ने फैंस को चिंता में डाल दिया है.

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एक तस्वीर से फैंस को चिंता में डाल दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ हाई प्रोफाइल मुकाबले से एक दिन पहले कोहली को उनके बाएं पैर पर आइस पैक लगाए देखा गया. हाल में विराट अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह निर्धारित अभ्यास सत्र से 2-3 घंटे पहले पहुंचे और स्पिनरों के खिलाफ जमकर अभ्यास किया. अपने बल्लेबाजी सत्र के बाद, कई पत्रकारों ने विराट की ड्रेसिंग रूम में पैर पर आइस पैक के साथ बैठे हुए तस्वीरें पोस्ट कीं.

विराट कोहली की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

विराट कोहली की इस तस्वीर ने बड़े मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के बीच चिंता पैदा कर दी, लेकिन टीम प्रबंधन द्वारा आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है. कोहली घुटने की चोट के कारण नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कोहली ने 22 रन बनाए. शुभमन गिल के शतक के दम पर भारत ने शानदार जीत दर्ज की.

Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

कोहली ने नेट पर जमकर बहाया पसीना

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से एक दिन पहले विराट कोहली ने नेट पर खूब पसीना बहाया. स्पिन के खिलाफ अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की. हाल ही में खेले गए वनडे मैचों में कोहली स्पिन के सामने कमजोर पाए गए हैं. कोहली बांग्लादेश के खिलाफ भी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन का शिकार बने, जो वनडे में स्पिनरों के खिलाफ उनका लगातार छठी बार आउट हुए.

22021 Pti02 22 2025 000119A
Ind vs pak: virat kohli during a practice session

स्पिनरों के खिलाफ कोहली को हो रही है परेशानी

वह हुसैन की गेंद को कट करने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच आउट हुए. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कोहली को मात दी थी. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा तो पूर्व भारतीय कप्तान को अबरार अहमद जैसे गेंदबाजों से निपटना होगा. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि जिन नेट गेंदबाजों का उन्होंने सामना किया उनमें से अधिकांश स्पिनर थे, जिनमें कुछ लेग-ब्रेक गेंदबाज, कई ऑफ-स्पिनर और एक बाएं हाथ का स्पिनर भी शामिल था.

Champions Trophy 1 1 2
Champions trophy 2025: india vs pakistan
AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel