IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे रोमांचक मुकाबले के लिए दुबई में भिड़ रहे हैं. इस मैच में अभी चार गेंद ही हुई थीं, कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान जादू टोना करते पकड़े गए. भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
माला फेरते नजर आए रिजवान
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रही पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुकी है. इस मैच में कीवी टीम ने पाक को 60 रनों से शिकस्त दी थी. इसके बाद पाकिस्तान का भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जीतना लाजमी हो गया है. अगर पाक यह मैच हार जाती है, तो उसका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय हो जाएगा. ऐसे में भारत के खिलाफ पाकिस्तान मैच जीत जाए, इसके लिए पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान माला फेरते नजर आए. रिजवान इससे पहले अमेरिका में एक दौरे के दौरान मौलवी की तरह तकरीर करते हुए भी देखे गए थे.
एक यूजर ने लिखा, “मौलाना रिज़वान ने कलमा पढ़ना शुरू किया मोहम्मद शमी – 3 बैक टू बैक वाइड”
इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम वायरल हो रहे हैं. उनमें से एक में उन्हें तंत्र करते हुए दिखाया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी का यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 12वीं बार टॉस गंवाकर वनडे इंटरनेशनल में एक रिकॉर्ड बना दिया है. वह दुनिया के सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं. लेकिन उन्होंने कहा इससे फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता है तो हम गेंदबाजी करेंगे. ताजा समाचार तक पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए हैं.
पाकिस्तान के दोनों ओपनर बाबर आजम और इमाम उल हक पवेलियन लौट चुके हैं. बाबर आजम 24 रन बनाकर आउट हुए तो इमाम उल हक 23 रन बना सके. हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई, जबकि अक्षर पटेल ने इमाम को रन आउट कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया.
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान– इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.