IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि एक युद्ध की तरह होता है, जहां हर रन, हर गेंद, और हर रणनीति मायने रखती है. ऐसा ही कुछ हुआ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में, जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी पुरानी चालबाजी का सहारा लिया. शतक के नजदीक पहुंचे विराट के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों और कप्तान की ‘साजिश’ की. लेकिन, विराट कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल पाकिस्तान की साजिश को नाकाम किया, बल्कि वनडे करियर का 51वां शतक जड़कर भारत को शानदार जीत भी दिलाई. भारत-पाकिस्तान मुकाबले में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि खेल भावना की भी परीक्षा होती है.
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी पुरानी रणनीति अपनाने की कोशिश की, लेकिन विराट कोहली की प्रतिभा और हिम्मत के सामने यह नाकाम रही. किंग कोहली ने अपने बल्ले से जवाब दिया और भारत को एक यादगार जीत दिलाई. मैच के दौरान जब विराट कोहली शतक के करीब पहुंचे, तो पाकिस्तानी गेंदबाज और कप्तान शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान की हरकतों ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने जानबूझकर अतिरिक्त रन देने शुरू कर दिए ताकि कोहली अपना शतक पूरा न कर सकें.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की साजिश का पर्दाफाश!
दरअसल 41वें ओवर के बाद जब भारत को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और कोहली 87 रन पर खेल रहे थे. 42वें ओवर में शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उन्होंने तीन वाइड गेंदें फेंकी, जिनमें से एक गेंद को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी रोक नहीं पाए और भारत को तीन अतिरिक्त रन मिल गए. अगली ही गेंद फिर से वाइड थी, जिससे यह साफ हो गया कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक नई रणनीति के साथ खेल रहा है – एक ऐसी रणनीति जो स्पोर्ट्समैनशिप के खिलाफ थी. पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने तीन वाइड समेत कुल 13 रन खर्च कर दिए. उनके द्वारा जानबूझकर की गई यह गेंदबाजी पूरे क्रिकेट जगत के सामने बेनकाब हो गई है. लेकिन कोहली ने भी अपने खेल से दिखा दिया कि वह किसी भी साजिश से हारने वाले नहीं हैं.
43वें ओवर में भारत को 3 रन की जरूरत थी, पहली गेंद पर विराट ने सिंगल लिया, उसके बाद अक्षर पटेल ने 1 रन लेकर विराट को स्ट्राइक दे दी. 96 के स्कोर पर खड़े विराट ने आखिरकार चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. विराट का यह शतक 14 महीने बाद आया और क्या खूब आया. पिछले साल की तमाम आलोचनाओं का विराट ने क्या खूब जवाब दिया. एक बड़े मैच में विराट ने शतक लगाकर दिखा दिया कि वे सचमुच बड़े मैचों के ही खिलाड़ी हैं.
फैंस ने भी उठाए सवाल
फैंस को तुरंत समझ में आ गया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी विराट कोहली को शतक से रोकने के लिए जानबूझकर इस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन इतिहास को बदला नहीं जा सकता और विराट कोहली की मेहनत के सामने पाकिस्तान की चालबाजी फेल हो गई. भारत की 6 विकेट से जीत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल उठने लगे. क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान की इस हरकत की कड़ी निंदा की और कहा कि जब कोई खिलाड़ी शतक के करीब हो तो उसे रोकने के लिए जानबूझकर वाइड गेंद डालना खेल भावना के खिलाफ है.
पाकिस्तान को 241 रन पर रोककर भारत ने 4 विकेट खोकर 244 रन बनाए. इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. अब सबकी निगाहें ग्रुप-ए के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं. अगर आज 24 फरवरी को न्यूजीलैंड यह मैच जीत जाता है, तो भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें:-
‘डोंट वरी, मैं हूं ना…’ रोहित शर्मा की टेंशन को विराट ने ऐसे किया दूर, रिएक्शन जीत रहा दिल
केवल विराट नहीं, भारत की जीत में ये भी बने हीरो, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई अहमियत