22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अल्लाह न करे इंडिया से हारते हैं और…’ चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सलमान आगा क्या चाहते हैं?

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज सलमान अली आगा पूरी तरह तैयार हैं. पीसीबी के ताजा पोडकास्ट में उन्होंने अपनी टीम की पसंद के बारे में बात की.

IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले की तैयारियां जोरों पर हैं. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें 23 फरवरी को दुबई में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि दोनों देशों के करोड़ों प्रशंसकों की भावनाओं से जुड़ा होगा. हालांकि, पाकिस्तान के उप-कप्तान सलमान अली आगा का मानना है कि भारत को हराना चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो सकता.

पीसीबी पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान सलमान आगा ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं, खासतौर पर इसलिए क्योंकि पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. लाहौर का होने के नाते, अपने गृहनगर में ट्रॉफी उठाना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा होगा. पाकिस्तान के पास इस खिताब को जीतने की पूरी क्षमता है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर सलमान ने कहा, “यह दुनिया का सबसे बड़ा मैच माना जाता है, और इसका माहौल भी बेहद अलग होता है. लेकिन अंततः यह एक ही मैच है. असली उद्देश्य चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, न कि सिर्फ एक मैच पर फोकस करना.”

चैंपियंस ट्रॉफी ज्यादा अहम, भारत के खिलाफ जीत नहीं

पाकिस्तान में कुछ लोग भारत के खिलाफ जीत को आईसीसी ट्रॉफी जीतने से बड़ी उपलब्धि मानते हैं, लेकिन सलमान आगा इस सोच से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, “अगर हम भारत को हरा भी दें लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी ना जीतें, तो इसका कोई फायदा नहीं. लेकिन अगर, अल्लाह ना करे, हम भारत के खिलाफ हार भी जाते हैं लेकिन टूर्नामेंट जीत लेते हैं, तो मेरे लिए वही सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.”

हालांकि, सलमान ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी. उन्होंने कहा, “हम हर मैच को गंभीरता से ले रहे हैं और भारत के खिलाफ भी पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. मैं खुद भी इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.”

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में 28 साल बाद कोई आईसीसी इवेंट होगा. पिछली बार की चैंपियन टीम एक बार फिर भारत के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में उतरेगी. वहीं भारतीय खेमा भी रोहित शर्मा की अगुवाई में 2024 के विश्वकप की जीत को दोहराना चाहेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन से गेंदबाज बरपाएंगे कहर, ब्रेट ली ने चुने टॉप फोर, भारत के इस गेंदबाज को रखा नंबर 1

दिग्गजों के कीर्तिमान होंगे ध्वस्त, रोहित शर्मा दुबई में रचेंगे इतिहास, इन रिकॉर्ड्स पर हिटमैन की नजरें

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel