Mohammad Azharuddin on IND vs PAK in Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर अब हर तरह की शंका का समाधान हो चुका है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. तमाम अड़चनों के बाद भारत-पाकिस्तान इसके लिए तैयार हुए हैं. दोनों चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी एक ही ग्रुप में रखे गए हैं. ग्रुप ए में इंडिया पाकिस्तान के साथ यूएई और ओमान हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अनुसार हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें 14 सितंबर को भिड़ेंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने या न होने को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस समय क्रिकेट से जुड़े कुछ सबसे चर्चित मुद्दों पर अपनी राय रखी है. उन्होंने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला, वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भारतीय दिग्गजों का नाम वापस लेना और मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन पर अपनी बात रखी.
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के तहत आयोजित एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अजहरुद्दीन ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि या तो सब कुछ होना चाहिए, या कुछ भी नहीं होना चाहिए. अगर आप द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं, तो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी नहीं खेलने चाहिए, मेरा मानना यही है. लेकिन जो सरकार और बोर्ड तय करेंगे वही होगा.” यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट लंबे समय से स्थगित है और खेल संबंधों पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐭𝐭𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐀𝐬𝐢𝐚𝐧 𝐬𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐚𝐜𝐲 𝐢𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤! 🏏
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 26, 2025
The ACC Men’s T20I Asia Cup kicks off from 9th to 28th September in the UAE! 🤩
Get ready for thrilling matchups as the top 8 teams in Asia face off for continental glory! 👊#ACCMensAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/JzvV4wuxna
पूर्व कप्तान ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय दिग्गजों के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से हटने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “वेटरन्स लीग आधिकारिक नहीं है, यह न ही ICC और न ही BCCI द्वारा मान्यता प्राप्त है, यह एक निजी आयोजन है. लेकिन एशिया कप ACC द्वारा संचालित एक टूर्नामेंट है.”
मैनचेस्टर टेस्ट में कैसा रही टीम इंडिया
मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बात करते हुए अजहरुद्दीन ने कहा, “बॉलिंग अच्छी नहीं रही, और बैटिंग में भी उन्हें और रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट में ऐसा हो जाता है.” भारत की पहली पारी में 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन ठोक दिए, जिससे टीम इंडिया दबाव में आ गई.
हालांकि, अजहर ने भारत की दूसरी पारी के प्रयासों की सराहना की, जिसमें टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 174/2 पर थी और अब भी 137 रन पीछे है. उन्होंने आशावादी लहजे में कहा, “आज राहुल (केएल) और गिल (शुभमन) दोनों ने बहुत अच्छा खेला. उम्मीद है कि वे बड़े स्कोर बनाएंगे.” भारत रविवार को मैनचेस्टर में टेस्ट के पांचवें दिन फिर से बल्लेबाजी शुरू करेगा, जहां शुभमन गिल 78 और केएल राहुल 87 रन पर नाबाद हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम शुरुआती विकेटों की तलाश में रहेगी.
ये भी पढ़ें:-
धवन और यूसुफ की मेहनत पर इरफान पठान ने फेरा पानी, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया से ऐसे हार गया भारत
अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने पर क्या बोले जो रूट, आप भी जान लें