IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान दो हार के बाद लगभग बाहर होने की कगार पर आ गया है.
विराट कोहली ने 14 महीने बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया. यह उनके वनडे करियर का 51वां शतक था, जिससे उन्होंने खुद को एक बार फिर क्रिकेट इतिहास के दिग्गजों की कतार में खड़ा कर लिया. कोहली पहले ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं और अब उन्होंने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. ऐसे आइये जानते हैं कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए. Virat Kohli 10 Records in Champions Trophy.
सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
इस मैच में विराट कोहली ने जैसे ही 15 रन पूरे किए, वैसे ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 14,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. कोहली ने मात्र 287 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 350 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था. कोहली वनडे में 14,000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं.
रिकी पोंटिंग को पछाड़कर बने तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली ने इस मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 27,484 रन पूरे कर लिए, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (27,483 रन) को पीछे छोड़ दिया. अब कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) और कुमार संगकारा (28,016 रन) हैं.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपना दबदबा कायम रखते हुए 700 रन का आंकड़ा पार कर लिया. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि अब तक किसी भी अन्य बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में 500 से अधिक रन नहीं बनाए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ इस मामले में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी
कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह अब तीन अलग-अलग मल्टी-टीम टूर्नामेंट्स (एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 2012 और 2023 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. 2015 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने यह कारनामा दोहराया.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ 5वीं बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने
कोहली ने इस मैच में अपने दमदार प्रदर्शन के चलते 5वीं बार पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता. यह एक अनोखा रिकॉर्ड है क्योंकि आईसीसी आयोजनों में एक ही टीम के खिलाफ पांच बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले वे अकेले खिलाड़ी हैं. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ तीन बार से ज्यादा यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी.
विराट कोहली का 23वां फिफ्टी प्लस स्कोर सचिन की बराबरी
इस मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शानदार रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लिया. यह चैंपियंस ट्रॉफी में उनका पहला शतक था. इससे पहले वे 5 बार 50+ स्कोर बना चुके थे लेकिन शतक नहीं लगा पाए थे. इस मैच में कोहली ने 62 गेंदों में 74वां अर्धशतक भी ठोक दिया, जिससे वे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए। विराट कोहली का यह 23 वां फिफ्टी प्लस स्कोर है. सचिन तेंदुलकर ने भी इतनी ही बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. वहीं इस मामले में रोहित शर्माा 18 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज
कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-7 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 14 पारियों में 651 रन बनाए हैं और उनका औसत 93.00 का है. दिलचस्प बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में कोई भी खिलाड़ी 300 से ज्यादा रन 80+ की औसत से नहीं बना पाया है.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
इस मैच में विराट कोहली ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 20 रन बनाए थे. अब कोहली 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में दूसरा शतक जड़कर डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कोहली ने 2015 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा. इससे पहले सिर्फ डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा किया था.
अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ बनाया सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में नसीम शाह और खुशदिल के कैच लेकर वनडे में 158 कैच पूरे किए, जिससे उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) को पीछे छोड़ दिया. भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वालों में अब कोहली शीर्ष पर हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर (140) और राहुल द्रविड़ (124) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
सेमीफाइनल की ओर बढ़ा भारत, मुश्किल में पाकिस्तान
भारत इस जीत के बाद ग्रुप ए में 4 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है और अब सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. वहीं, पाकिस्तान की टीम दो हार के बाद लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. उनके पास अब सिर्फ एक ही विकल्प बचा है, उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और बाकी मैचों के नतीजे उनके पक्ष में आने होंगे.
यह भी पढ़ें:-
भारत ने तबाह किया हमारा सपना, हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा
केवल विराट नहीं, भारत की जीत में ये भी बने हीरो, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई अहमियत