IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकार भारत को ये जीत दिलाई. विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट के 51वें वनडे शतक की सराहना की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपने पति पर प्यार लुटाया. इस बीच एक्स पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो तब का है, जब विराट, अनुष्का और अपने दोनों बच्चे अकाय-वामिका के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन गए थे. वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने कहा था, ‘हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं, प्रसन्नता ही तो दे रहे हैं और ये पूरे भारत को प्रसन्नता एक खेल में देते हैं. अगर ये विजयी हुए तो हमारे पूरे भारत में पटाखे छुटाए जाते हैं. ये अपने अभ्यास में रहें और इनका यही भजन है कि अपने अभ्यास को पुष्ट करें, भले वो खेल है लेकिन पूरे भारत को आनंद प्राप्त होता है, इनके विजयी होने पर. अपने- अपने लक्ष्य को अगर हम दृढ़ता से निभाएं तो हम अपनी जगह उन्नति को प्राप्त होंगे और ये अपनी जगह उन्नति को प्राप्त होंगे. दोनों एक ही जगह पहुंचेंगे क्योंकि यह परमात्मा के इस विश्व में इस भाव से रह रहे हैं, हम इस भाव से रह रहे हैं तो सेवा वो भी है और सेवा यह भी है.’ गौरतलब है कि विराट और अनुष्का दो बार प्रेमानंद जी महाराज से मिल चुके हैं.
लेटेस्ट वीडियो
IND vs PAK: विराट कोहली के शतक जड़ने के बाद प्रेमानंद महाराज का ये वीडियो हो रहा वायरल, किंग कोहली को दिया था जीत का ये मंत्र
IND vs PAK: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान को हरा दिया. भारत की जीत और विराट कोहली के शतक का जश्न पूरा देश मना रहा. इस बीच सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल होने लगा.
By Divya Keshri
By Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए