IND vs PAK: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे हाई वोल्टेज मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई और वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक जड़ा. इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. कोहली को उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जो कि पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड पांचवां अवॉर्ड था.
विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मुकाबले में 100(111) रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ चौथा वनडे शतक ठोका. अपने कैरियर का 51वां वनडे शतक पूरा करते हुए उन्होंने विजयी चौका लगाते हुए भारत को जीत दिलाई. अब आईसीसी टूर्नामेंट्स में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम है.
ICC टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड्स
कोहली ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ चार बार आईसीसी के टूर्नामेंट्स में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड्स जीते थे. सबसे पहले 2012 में T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका में उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया था, जहां उन्होंने 78 रन की मैराथन पारी खेली थी. उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2015, ऑस्ट्रेलिया में विराट ने शतक लगाकर धमाका मचाया था. तीसरा खिताब 2016 में भारत में हुए T20 वर्ल्ड कप में आया था, जब कोहली ने कोलकाता में अर्धशतक लगाया था और चौथी बार भी T20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न में विराट ने 82 रन की पारी खेलकर शानदार खेल दिखाया था.
- 78(61)* – कोलंबो RPS, T20 वर्ल्ड कप 2012
- 107(126) – एडीलेड, वनडे वर्ल्ड कप 2015
- 55(37)* – कोलकाता, T20 वर्ल्ड कप 2016
- 82(53)* – मेलबर्न, T20 वर्ल्ड कप 2022
- 100(111)* – दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025
आईसीसी टूर्नामेंट्स में किसी भी अन्य खिलाड़ी ने एक ही विरोधी टीम के खिलाफ तीन से अधिक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड नहीं जीते हैं. वहीं विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है. Most Player of the Match Awards Virat Kohli
कोहली ने संभाली पारी, शतक के साथ दिलाई जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 242 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन भारत कोहली की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत लक्ष्य तक आसानी से पहुंच गया. भारतीय पारी की शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद कोहली ने मोर्चा संभाला. उन्होंने संयम से बल्लेबाजी की और स्पिनर्स के खिलाफ जोखिम उठाए बिना रन बटोरे.
क्रीज पर उनके साथ शुभमन गिल थे, जिन्होंने शाहीन अफरीदी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि, गिल (46 रन) को अबरार अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे भारत थोड़ा दबाव में आ गया. लेकिन इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान की उम्मीदों को खत्म कर दिया.
शुरुआत में श्रेयस धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे (34 गेंदों पर 17 रन), लेकिन उन्होंने अपने खेल को तेजी से बदला और शानदार अर्धशतक जड़ा. जब भारत को 100 से कम रन चाहिए थे, तब दोनों बल्लेबाजों ने रनगति को तेज किया और टीम को जीत की ओर ले गए. कोहली ने आखिरी गेंदों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न केवल शतक पूरा किया बल्कि विजयी रन भी बनाए.
कोहली बोले – “हर मैच में 100% देना ही मेरा लक्ष्य”
मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कोहली ने कहा, “यह एक अहम मुकाबला था और इस तरह की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाना हमेशा खास होता है. हमारी योजना स्पष्ट थी – नई गेंद पर रन बटोरना और फिर स्पिनर्स के खिलाफ संभलकर खेलना. श्रेयस ने बेहतरीन बैटिंग की और अंत में हम आसानी से लक्ष्य तक पहुंच सके. मैं बस खुद को शांत रखता हूं, अपनी ऊर्जा को सही जगह लगाता हूं और मैदान पर हर गेंद को अपना 100% देने की कोशिश करता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “36 साल की उम्र में एक हफ्ते का ब्रेक मिलना भी अच्छा लगता है. अब मैं कुछ दिनों के लिए आराम करूंगा क्योंकि हर मैच में इस तरह की एनर्जी लगाना आसान नहीं होता!”
इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, और एक बार फिर कोहली ने साबित कर दिया कि जब पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मंच होता है, तो ‘किंग कोहली’ का बल्ला सबसे ज्यादा बोलता है. वहीं पाकिस्तान के लिए मुश्किल की घड़ी आन पड़ी है. उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. उसकी उम्मीदें अब केवल बांग्लादेश पर टिकी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ आज 24 फरवरी को होने वाले मैच में अगर बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा दे तो वह अब भी सेमीफाइनल का सफर तय कर सकता है, वरना अब यह समाप्त हो चुका है.
यह भी पढ़ें:
भारत ने तबाह किया हमारा सपना, हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा