23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल ने जड़े 93 रन

India vs Zimbabwe T20I: भारत ने जिम्बाब्वे को उसके ही घर में चौथे टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. रविवार को खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला अब औपचारिकता मात्र है.

IND vs ZIM T20: शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को चौथे टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 93 रनों की कमाल की पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल ने भी पचासा जड़ा. भारत ने 153 रनों के लक्ष्य को 15.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. युवाओं की टीम की यह जिम्बाब्वे पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 20 ओवर में 152 के स्कोर पर रोक दिया. तुषार देशपांडे ने अपने डेब्यू मैच में एक विकेट अपने नाम किया. सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.

जायसवाल और गिल के बीच 156 रनों की शानदार साझेदारी

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की. जायसवाल ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और क्रीज पर आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे. पावर प्ले में ही भारत ने 61 रन बना लिए. दोनों ने 92 गेंद पर 156 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी. जायसवाल ने 53 गेंद का सामना किया और 13 चौके और 2 छक्के लगाए. गिल ने 39 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. जिम्बाब्वे की ओर से फराज अकरम ने 4 ओवर में 41 रन लुटाए. सिकंदर रजा के दो ओवर में 24 रन बने.

जायसवाल ने पहले से ही बनाया था ये प्लान

यशस्वी जायसवाल ने सातवें ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. पचासा तक पहुंचने के लिए जायसवाल ने 29 गेंद खेले. जायसवाल एक छोर से लगातार हिट कर रहे थे और शुभमन उनको स्ट्राइक दे रहे थे. दोनों की इस पारी ने कई रिकॉर्ड दर्ज किए. जायसवाल को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अपनी पारी के बारे में बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि मैंने आज अपनी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया. मैंने अलग-अलग गेंदबाजों के लिए अपनी योजनाएं बनाई थी. जब गेंद नई थी, तब वह अच्छी आ रही थी और जब वह पुरानी हो गई, तो वह काफी धीमी हो गई. मुझे शुभमन के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया.

T20 World Cup 2024: एक ओवर में रोहित शर्मा से 29 रन पिटने वाले मिशेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी

T20I टीम में कौन लेगा Ravindra Jadeja की जगह, स्टार ऑलराउंडर ने दिया जवाब

आखिरी मुकाबला भी जीतना चाहते हैं गिल

इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम लक्ष्य का पीछा करने के बारे में बात कर रहे थे, क्योंकि हम पहले टी20 मैच में ऐसा नहीं कर पाए थे. यह अच्छा लग रहा है लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है. हमें एक और मैच खेलना है. यह एक बेहतरीन टीम है. पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली है. टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण कोच के रूप में जिम्बाब्वे में है. इधर, बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को नया चीफ कोच नियुक्त कर दिया है, जो इसी महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ होंगे.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel