23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय टीम ने बनाए 144 रन, इंग्लैंड ने 116 रन ही बनाकर जीता मैच, सीरीज में हुई बराबरी

IND W vs ENG W 2nd ODI: पहले वनडे में हार के बाद इंग्लैंड महिला टीम ने दूसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. बारिश के कारण मुकाबला 29 ओवर का हुआ, जिसमें भारत ने 143/8 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड को संशोधित लक्ष्य 24 ओवर में 115 रन मिला. एमी जोन्स की नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने लक्ष्य 21 ओवर में ही हासिल कर लिया.

IND W vs ENG W 2nd ODI: पहले वनडे में निराशाजनक हार के बाद इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी की और लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. यह इंग्लैंड की एकदम सधी हुई और नियंत्रण में रहने वाली प्रदर्शन रही, जिसमें उन्होंने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और दोनों टीमों के लिए ओवर घटाकर 29-29 कर दिए गए. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत धीमी रही और नम पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी संघर्ष करना पड़ा. भारत ने निर्धारित 29 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन बनाए. बारिश एक बार फिर आई और इंग्लैंड के लिए लक्ष्य घटाकर 24 ओवर में 115 रन कर दिया गया. इंग्लैंड ने यह संशोधित लक्ष्य महज 21 ओवर में ही हासिल कर लिया और 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया. 

लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में लगातार बारिश के कारण मैच शुरू होने में काफी विलंब हुआ और इसे 29-29 ओवर का कर दिया गया था. इंग्लैंड ने बादलों की आंख मिचौली के बीच टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (42) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 30) की संयमित बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने तीन मैच की सीरीज में बारिश से प्रभावित 29 ओवर के दूसरे वनडे में आठ विकेट पर 143 रन बनाये. 

भारत की पारी ढह गई

भारतीय बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंदबाज एम अर्लॉट (26 रन पर दो विकेट) ने पारी के दूसरे ही ओवर में प्रतिका रावल (तीन) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया. इसके बाद मंधाना और हरलीन देओल (16) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करने की कोशिश की. इस साझेदारी को 10वें ओवर में सोफी एकलेस्टोन ने तोड़ा. उन्होंने 27 रन पर तीन विकेट लिये. इस साझेदारी के टूटने के बाद हालांकि विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. 

मंधाना ने संभाला एक छोर

हालांकि मंधाना एक छोर पर डटी रही लेकिन दूसरे छोर से एक्लेस्टोन ने हरलीन के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (7) को भी चलता किया. जेमिमा रोड्रिग्स (3) और रिचा घोष (2) भी जल्दी पवेलियन लौट गयी. जिससे भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन से पांच विकेट पर 72 रन हो गया. टीम के रनों का शतक पूरा होने से पहले मंधाना को लिन्से स्मिथ (28 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन की राह दिखायी. उन्होंने 51 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये. दीप्ति ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा और 34 गेंद में दो चौके जड़ित नाबाद पारी से टीम के स्कोर को 140 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने इस दौरान अरुंधति रेड्डी (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की.

इंग्लैंड ने आसानी से जीता मैच

शुरुआत में इंग्लैंड को 29 ओवर में 144 रन का लक्ष्य प्राप्त करना था, लेकिन फिर से बारिश होने के कारण लक्ष्य को संशोधित कर 24 ओवर में 115 रन कर दिया गया, तब 18.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 102 रन था. इंग्लैंड को एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 54 रनों की साझेदारी की. ब्यूमोंट ने 35 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे, लेकिन उन्हें स्नेह राणा ने आउट कर दिया. कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट ने भी उपयोगी 21 रन जोड़े, लेकिन उन्हें भारत की क्रांति गौड़ ने बोल्ड कर दिया. भारत के लिए सिर्फ राणा और गौड़ ही विकेट निकालने में सफल रहीं, बाकी गेंदबाज कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सकीं. अंत में ओपनर एमी जोन्स 46 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि सोफिया डंकली ने 9 गेंद पर 9 रन बनाकर उनका साथ दिया. घरेलू टीम ने अंततः संशोधित लक्ष्य को 21 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया.

तीसरे मुकाबले में होगी निर्णायक जंग

इंग्लैंड ने इस जीत के साथ न सिर्फ सीरीज बराबर की, बल्कि 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होने वाले निर्णायक तीसरे वनडे से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल कर ली है. अब जब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, दोनों टीमें निर्णायक मुकाबले में दमदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेंगी.

भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला, WCL आयोजकों ने इस वजह से रद्द किया मैच

BCCI का अगला अध्यक्ष कौन होगा? 70 साल के रोजर बिन्नी होंगे रिटायर, जल्द बदलाव संभव!

Record: 17 साल के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास,हैट्रिक से धमाका कर लिया फाइव-फर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel