IND W vs ENG W Deepti Sharma On Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट के लिए यह साल बेहद अहम है, 2025 में महिला क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप होना है. इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. दीप्ति का मानना है कि आगामी महिला वनडे विश्व कप को लेकर टीम की तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल टीम का सारा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज पर केंद्रित है. बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दीप्ति ने नाबाद 62 रनों की अहम पारी खेली, जिससे भारत को चार विकेट से जीत हासिल हुई.
दीप्ति ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जहां तक विश्व कप के लिए तैयारी का सवाल है तो हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हमने श्रीलंका के खिलाफ और अब इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. विश्व कप में अभी समय है, इसलिए हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं.”
गौरतलब है कि महिला वनडे विश्व कप का आयोजन 30 सितंबर से होना है और भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले भारत को 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज भी खेलनी है, जो विश्व कप की अंतिम तैयारियों में मददगार साबित होगी.
IND W vs ENG W: जेमिमा रोड्रिग्स के साथ साझेदारी
पहले वनडे मुकाबले में दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 90 रनों की साझेदारी ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई. जब टीम दबाव में थी, तब इन दोनों खिलाड़ियों ने धैर्य और सूझबूझ से खेलते हुए मैच को भारत के पक्ष में मोड़ा.

दीप्ति ने कहा, “जब मैं जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) के साथ बल्लेबाजी कर रही थी, तो हमारा लक्ष्य सिर्फ यह था कि साझेदारी बनाकर रखें और हर ओवर में 5 से 6 रन बनाएँ. हम इसी रणनीति पर टिके रहे और इसमें सफल भी हुए. यह साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई.”
शांत स्वभाव से मिली सफलता
दीप्ति शर्मा ने अपनी सफल पारी का श्रेय अपने शांत स्वभाव और मानसिक दृढ़ता को दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में धैर्य और संयम से खेलना जरूरी होता है और उन्होंने वही किया. उन्होंने कहा, “मैं जानती हूं कि अगर मैं शांत रहूं तो धैर्यपूर्वक पारी को आगे ले जा सकती हूं. लक्ष्य चाहे जो हो, मानसिक संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी होता है.”
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह सीरीज न केवल इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर है, बल्कि आगामी विश्व कप के लिए भी टीम संयोजन और रणनीति को परखने का मौका है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: मैनचेस्टर में 27 शतक वाले इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह! पिछली दो सीरीज में नहीं मिला मौका
Japan Open 2025: क्या खत्म हो रही है भारत की चमक? इन खिलाड़ियों को मिली हार
ICC Rankings: कोहली का ‘विराट दबदबा’ कायम, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान