23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDA vs PAKA: भारत ने पाकिस्तान को 7 रनों से हराया, आखिरी गेंद तक रहा रोमांच

INDA vs PAKA: एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में भारत ए ने पाकिस्तान ए को 7 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की. इस रोमांचक मुकाबले का परिणाम आखिरी गेंद पर आया.

INDA vs PAKA: एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में भारत ए की टीम ने पाकिस्तान ए की टीम को 7 रनों से हरा दिया है. इस रोमांचक मुकाबले का परिणाम आखिरी गेंद पर आया. भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 35 गेंद पर 44 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने भी जमकर महफिल लूटी.

INDA vs PAKA: अभिषेक और प्रभसिमरन ने की शानदार शुरुआत

भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और प्रभसिमरन सिंह (prabhsimran singh) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 गेंद पर 68 रन जोड़े. दोनों की जोड़ी उस समय टूटी जब अभिषेक सुफियां मुकीम की गेंद पर कैच आउट हो गए. तब तक उन्होंने 22 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बना लिए थे. उनसे भी आक्रामक बल्लेबाजी प्रभसिमरन ने की. उन्होंने 19 गेंद पर 3-3 चौके और छक्के की मदद से 36 रनों की शानदार पारी खेली. प्रभसिमरन आठवें ओवर में आउट हुए. भारत ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 68 रन बनाए.

Viral Video: पिच पर ही क्यों उछलने लगे सरफराज, ऋषभ को बचाया, शास्त्री बोले रेन डांस

IPL 2025: नीलामी में चुने जाने के बाद फ्रेंचाइजी छोड़ने वाले खिलाड़ी होंगे 2 साल के लिए बैन

INDA vs PAKA: तिलक वर्मा का गरजा बल्ला

दोनों सलामी बल्लेबाजों के जाने के बाद कप्तान तिलक वर्मा और निहाल बढेरा का बल्ला गरजा. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 38 रनों की तेज साझेदारी की. तिलक वर्मा ने 44 रनों की पारी खेली, जबकि वढेरा ने 22 गेंद पर 25 रन बनाए. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज सिमटने लगी. रमनदीप सिंह और निशांत संधू के रनआउट होने से टीम को काफी नुकसान हुआ, नहीं तो स्कोर 200 के पार भी जा सकता था. अंकुश कंबोज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रसिख सलाम ने एक ही गेंद का सामना किया और उसपर छक्का जड़ दिया.

Gaqx7Lmxgaejssu
Inda vs paka: भारत ने पाकिस्तान को 7 रनों से हराया, आखिरी गेंद तक रहा रोमांच 3

INDA vs PAKA: पाकिस्तान पर शुरू से दबाव

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ए की टीम को पावर प्ले में दो झटके लगे. अंशुल कंबोज ने पहली ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान मोहम्मद हारिस को 6 के स्कोर पर पववेलियन का रास्ता दिखा दिया. कप्तान ने कंबोज की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. भारत को दूसरी सफलता भी पावर प्ले में कंबोज ने ही दिलाई. उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमर युनूफ को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इस प्रकार पावर प्ले में भारत ने दो विकेट झटके और पाकिस्तान को केवल 57 रन बनाने दिए.

INDA vs PAKA: अंशुल कंबोज ने चटकाए 3 विकेट

हालांकि पाकिस्तान की टीम दबाव में नहीं दिखी और दूसरे सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने उमर एकराम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. नौवें ओवर में यासिर को आउट कर निशांत सिंधू ने इस साझेदारी को खत्म किया. इसके तुरंत बाद ही रासिख सलाम ने एकराम को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. फिर अराफात मिनहास और हैदर अली के बीच एक साझेदारी पनपी, जो 48 रनों की रही. लेकिन वे भी भारतीय गेंदबाजों से पार नहीं पा सके. भारत की ओर से कंबोज ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. सलाम और सिंधू को दो-दो सफलता मिली. पाकिस्तान अंत में 7 विकेट पर 176 रन ही बना सका.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel