27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में हो गई बड़ी टेंशन

India Broke Pakistan Record vs England in Bazball Era: एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल की 269 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाकर इतिहास रच दिया. यह इंग्लैंड के खिलाफ बैजबॉल युग में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. हालांकि, हालिया आंकड़े बताते हैं कि इतने बड़े स्कोर के बावजूद इंग्लैंड यह मैच जीत सकता है.

India Broke Pakistan Record vs England in Bazball Era: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में जोरदार पलटवार किया. एजबेस्टन टेस्ट के पहले दो दिन में भारत ने इंग्लैंड को दबाव में ला दिया. कप्तान शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और टेस्ट में मजबूत पकड़ बनाई. इस स्कोर के साथ भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है. लेकिन आंकड़ों की मानें तो इतना बड़ा स्कोर भी भारत की जीत की गारंटी नहीं है बल्कि इंग्लैंड ही यह मैच जीत सकता है. 

2022 में इंग्लैंड ने ब्रैंडन मैकुलम को अपना कोच नियुक्त किया. उसके बाद से इंग्लिश टीम ने बल्लेबाजी को लेकर नई शैली का विकास किया है, जिसे बैजबॉल का नाम दिया गया. आपको बता दें कि बैज मैकुलम का निकनेम है. उनके आने के बाद इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में किसी मैच को ड्रॉ कराने की बजाय, जीतने के लिए खेलती है और आक्रामक ढंग से बल्लेबाजी करती है. अब बात करते हैं कि भारत ने पाकिस्तान को कहां पीछे किया. दरअसल जून 2022 से लेकर अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़े टेस्ट स्कोर बनाने वाली टीमों में भारत सबसे ऊपर आ गया है. भारत के 587 रनों के बाद पाकिस्तान का 579 और 556 रनों का रिकॉर्ड क्रमशः रावलपिंडी और मुल्तान में रहा है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी 2022 में नॉटिंघम में 553 और 2023 में वेलिंग्टन में 483 रन बनाए थे. 

जीत की गारंटी नहीं 587 रन!

अब बात करते हैं कि भारत के लिए जीत क्यों मुश्किल है. दरअसल पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाए गए बड़े स्कोरों की एक दिलचस्प तस्वीर सामने आती है. 2022 के बाद से यह चौथा मौका है जब किसी विपक्षी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 550 से ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले पाकिस्तान (579 रन, रावलपिंडी), न्यूजीलैंड (553 रन, नॉटिंघम) और फिर पाकिस्तान (556 रन, मुल्तान) ने भी ऐसे ही स्कोर खड़े किए थे, लेकिन तीनों ही बार जीत इंग्लैंड की हुई. इन आंकड़ों से साफ है कि इंग्लैंड बड़े स्कोर के बावजूद मैच निकालने का माद्दा रखता है.

भारतीय गेंदबाजों ने भी किया पलटवार

ऐसे में भारत की 587 रनों की पहली पारी उतनी सुकूनदायक नहीं कही जा सकती. हां, यह जरूर कहा जा सकता है कि गेंदबाजों ने शुरुआती झटकों से भारत की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम सिर्फ 77 रन पर अपने 3 अहम विकेट गंवा चुकी थी. आकाश दीप ने बेन डकेट और ऑली पोप को लगातार गेंदों पर आउट किया, वहीं मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को चलता किया.

अब तीसरे दिन भारत के पास इतिहास को बदलने का सुनहरा मौका है. अगर भारतीय गेंदबाज दबाव बनाए रख सके और इंग्लैंड को फॉलोऑन के करीब ले जा सके, तो एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत की कहानी लिखी जा सकती है. लेकिन इंग्लैंड की हालिया रेकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया को किसी भी हाल में ढील नहीं देनी होगी.

इंग्लैंड में इंडियन बैट्समैन, डबल सेंचुरी और गजब संयोग, गिल ने पूरा किया द्रविड़ और गावस्कर का चक्र

सर जडेजा ने तोड़ दी BCCI की गाइडलाइन, लेकिन खुश है बोर्ड; सजा तो दूर की बात, जानें ऐसा क्या कर दिया

आम नहीं कैप्टन गिल का दोहरा शतक, इन 12 रिकॉर्ड्स को तोड़कर प्रिंस ने साबित की काबिलियत, देखें एक नजर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel