23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया चैंपियंस, अब पाकिस्तान से मुकाबला, क्या भारत खेलेगा या होगा बहिष्कार?

WCL 2025 India Champions in Semifinal: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम ने 145 रन का लक्ष्य 13.2 ओवर में हासिल कर इंग्लैंड को नेट रन रेट पर पीछे छोड़ा. अब सेमीफाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच होना है, लेकिन पिछली तनातनी को देखते हुए इसके होने पर संशय बना हुआ है.

WCL 2025 India Champions to face Pakistan in Semifinal: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में युवराज सिंह की अगुवाई में इंडिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस (West Indies Champions) को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 14 ओवर में 145 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया चैम्पियंस को अपने अंतिम लीग मुकाबले में वेस्टइंडीज चैम्पियंस के खिलाफ काफी दबाव का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न सिर्फ यह मैच जीतना था, बल्कि इंग्लैंड से बेहतर नेट रन रेट (NRR) के चलते यह लक्ष्य 14 ओवर के भीतर हासिल करना भी जरूरी था. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सेमीफाइनल का मुकाबला वाकई खेला जाएगा? क्योंकि भारत का सामना होना है पाकिस्तान से और पिछली घटना को देखते हुए इस मैच का मैदान पर होना लगभग असंभव नजर आ रहा है.

मंगलवार को खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में इंडिया चैंपियंस को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 14.1 ओवर में 145 रन बनाने थे. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड को पछाड़कर टॉप-4 में जगह बनाई. 12वें ओवर के अंत में भारत का स्कोर 121/5 था और उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अगली 12 गेंदों में 24 रन की दरकार थी, भले ही तकनीकी तौर पर उनके पास 48 गेंदें बची हुई थीं. स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 गेंदों में नाबाद 51 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई, इसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला. 

हालांकि विजयी रन बनाने में यूसुफ पठान ने भी अहम रोल अदा किया. 13वें ओवर में खेल का रुख पूरी तरह बदल गया. फिदेल एडवर्ड्स ने एक वाइड, एक नो-बॉल, यूसुफ पठान के एक छक्के और एक चौके की मदद से कुल 20 रन लुटा दिए. इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 141/5 हो गया और अब उन्हें क्वालिफाई करने के लिए सिर्फ 6 गेंदों में 4 रन चाहिए थे. स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान की अनुभवी जोड़ी ने कोई गलती नहीं की और भारत ने 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने अंक तालिका में चौथा स्थान पक्का करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली.

इससे पहले वेस्टइंडीज चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए. ड्वेन स्मिथ ने भी 20 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. 

टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें

पाकिस्तान और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं. पाकिस्तान ने सभी मुकाबले जीतकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. दक्षिण अफ्रीका 5 में से 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 जीत के साथ तीसरा स्थान पाया. भारत ने सिर्फ 1 मैच जीता, लेकिन रन रेट बेहतर होने की वजह से अंतिम चार में जगह बना ली. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

क्या भारत खेलेगा सेमीफाइनल

सेमीफाइनल मुकाबले 31 जुलाई को और फाइनल 2 अगस्त को खेला जाएगा अगर भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल वाकई हो पाया, तो. कुछ दिन पहले बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच खेला जाना था, लेकिन ऐन मौके पर भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया, जिससे मैच रद्द करना पड़ा. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होती हैं, तो स्थिति फिर से वही हो सकती है और अब वैसा ही होता दिख रहा है. अब देखना होगा कि आयोजक समिति इस संकट से कैसे निपटती है. 

ये भी पढ़ें:-

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में खेलने को तैयार!

ओवल में पिच क्यूरेटर पर क्यों फायर हुए गौतम गंभीर, कोटक ने किया बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर से बहस के बाद ओवल के क्यूरेटर ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से हो गया था माहौल गर्म

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel