24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर भारत ने रचा इतिहास, अलग मैदानों पर इतने मैच जीत हासिल किया पहला स्थान

Most Won Matches On Different Grounds India Creates History: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां जीत के साथ-साथ खेल भावना को भी सबसे उपर रखा जाता है. क्रिकेट में टेस्ट मैच को सभी प्ररुपों मेंं सबसे कठिन माना जाता है. इस फॉर्मेट में किसी भी टीम की असली ताकत का अंदाजा उसकी विदेशी जमीन पर प्रदर्शन से लगाया जाता है.

Most Won Matches On Different Grounds India Creates History: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां जीत के साथ-साथ खेल भावना को भी सबसे उपर रखा जाता है. क्रिकेट में टेस्ट मैच को सभी प्ररुपों मेंं सबसे कठिन माना जाता है. इस फॉर्मेट में किसी भी टीम की असली ताकत का अंदाजा उसकी विदेशी जमीन पर प्रदर्शन से लगाया जाता है. एक समय था जब टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का बोलबाला होता था, मगर अब ऐसा नहीं है. भारतीय टीम ने पिछले कई सालों की कड़ी मेहनत और अपने विस्फोटक अंदाज के चलते विदेशी सरजमी पर अपना झंडा फहराया है. 

एजबेस्टन में मिली इस जीत से भारत ने न केवल एक लंबे सूखे को खत्म किया, बल्कि अपनी टेस्ट क्रिकेट की ताकत भी फिर से साबित की. शुभमन गिल की अगुवाई में यह जीत आने वाले समय में एक नए युग की शुरुआत मानी जा सकती है. भारत अब न केवल घर में, बल्कि विदेशों में भी टेस्ट क्रिकेट की सबसे दमदार टीमों में से एक बन चुका है.

सबसे ज्यादा टेस्ट मैदानों पर जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नाम

इस जीत के साथ भारत ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत अब दुनिया की ऐसी इकलौती टीम है जिसने सबसे ज़्यादा अलग-अलग टेस्ट मैदानों पर जीत दर्ज की है. भारत ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद से अब तक कुल 85 अलग-अलग टेस्ट मैदानों पर मुकाबले खेले हैं, और इनमें से 60 मैदानों पर कम से कम एक टेस्ट मैच जीता है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है, जिसने 57 मैदानों पर टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं इंग्लैंड 55 मैदानों पर जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा 50 मैदानों पर जीत के साथ वेस्टइंडीज चौथे तो 49 मैदानों पर जीत के साथ साउथ अफ्रीका पांचवे स्थान पर है.

टेस्ट मैचों में अलग-अलग स्थानों पर जीत दर्ज करना सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, यह उस टीम के संतुलन, अनुभव और धैर्य का संकेत है. हर देश की पिचों की विशेषता अलग होती है, जैसे ऑस्ट्रेलिया में बाउंस, इंग्लैंड में स्विंग, भारत में टर्न, और साउथ अफ्रीका में गति और उछाल. ऐसे में जब कोई टीम हर परिस्थिति में खुद को ढालकर जीत हासिल करती है, तो वह वाकई में एक चैंपियन टीम कहलाती है. भारत को एक ऐसा मैदान है जहां अब तक उसे टेस्ट जीत का इंतजार है. टीम इंडिया को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में अभी भी जीत का इंतजार है. यहां भारत ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से सात में हार और दो ड्रॉ रहे हैं. 

एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत

रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का एक ऐतिहासिक दिन देखने को मिला. बारिश के कारण भारत को 7 बचे हुए विकेट लेने के लिए थोड़ा कम समय मिला, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड की टीम भारत के दिए गए लक्ष्य से 336 रन पीछे रह गई और भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया.

यह मैच भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए भी बेहद खास रहा, क्योंकि यह उनकी कप्तानी में पहली टेस्ट जीत है. साथ ही गिल ने शानदार पारियां भी खेली उन्होने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा तो वहीं दूसरी पारी में शतक लगाया. इसके साथ ही भारत ने एजबेस्टन में अपना 68 साल पुराना सूखा भी खत्म कर दिया. भारत ने यहां 1967 से अब तक 8 टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन एक भी नहीं जीत पाया था.

ये भी पढ़ें…

लगातार तीन मैचों में सेंचुरी, 350 रन और 10 विकेट से मची खलबली, इंग्लैंड में गजब चमक रहे मुशीर खान

युवराज से लेकर धोनी तक, सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले 15 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

53 साल के हुए सौरव गांगुली, दादा के बर्थडे पर जानें वो 8 रिकॉर्ड, जिनका टूटना है बहुत मुश्किल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel