24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिया-इंग्लैंड ने मिलकर रचा इतिहास, इतने शतक लगाकर 70 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराकर मचाया तहलका

India-England Test Series Centuries Record: भारत-इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों ने मिलकर रिकॉर्ड 21 शतक लगाए. भारत की ओर से 12 और इंग्लैंड की ओर से 9 सेंचुरी जड़ी गईं. जो रूट के पांचवें टेस्ट में शतक लगाने से यह ऐतिहासिक आंकड़ा पूरा हुआ.

India-England Test Series Centuries Record: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टेस्ट सीरीज में शतक पर शतक लग रहे हैं. पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने जैसे ही अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक जड़ा, दोनों टीमों ने मिलकर इस सीरीज में अब तक 21 शतकों का आंकड़ा पार कर दिया. 20 जून से लेकर 4 अगस्त तक चली इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बने और सीरीज के आखिरी दिन से पहले दोनों टीमों ने एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को छू लिया. जहां भारत की ओर से 12 शतक लगाए, वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 9 सेंचुरी पूरी की. 

इस सीरीज में भारत के कप्तान शुभमन गिल सबसे ज्यादा चार शतक लगा चुके हैं. रूट ने तीन, जबकि केएल राहुल, ब्रूक, भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने दो-दो शतक बनाए हैं. रवींद्र जडेजा, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, ओली पोप, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक शतक लगाया है. यानी कुल मिलाकर 21 शतकों से यह सीरज यादगार बन गई. इससे पहले 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज में भी कुल 21 शतक जड़े गए थे. 1955 में ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मेहमान टीम ने सीरीज 3-0 से जीती थी. उस सीरीज में क्लाइड वॉलकॉट ने पांच शतक, जबकि नील हार्वे और कीथ मिलर ने तीन-तीन शतक जड़े थे.

सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में भी गिल शीर्ष पर हैं. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए. जो रूट 537 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि केएल राहुल ने 532 रन बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया. रवींद्र जडेजा ने 516 रन बनाए और चौथे पायदान पर रहे, जबकि 5 मैचों की 9 पारियों में 481 रन बनाकर पांचवें पायदान पर रहे. 

पांचवें टेस्ट के चौथे दिन क्या हुआ?

रूट ने अपने 39वें टेस्ट शतक और हैरी ब्रूक ने अपने 10वें टेस्ट शतक के साथ लंदन में रविवार (3 अगस्त) को भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 339/6 तक पहुंचाया. चौथे विकेट के लिए रूट (105) और ब्रूक (111) ने 195 रनों की साझेदारी कर 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड को मजबूती दी. खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया. इस समय इंग्लैंड का स्कोर 337/6 था. अब पांचवें दिन के खेल में इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और चाहिए, जबकि भारत को जीत दर्ज करने के लिए 4 विकेट लेने होंगे.

ये भी पढ़ें:-

आखिरी दिन भी बरसेगा पानी! क्या निकल पाएगा IND vs ENG 5th Test का नतीजा?

जब मैल्कम मार्शल ने टूटे हाथ से पूरा करवाया शतक और गेंदबाजी में झटके 7 विकेट, विश्व क्रिकेट में फिर ऐसा नहीं दिखा

क्या अब बहुत देर हो गई है…? शशि थरूर ने विराट कोहली के सामने रखी डिमांड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel