23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन-एरा के बाद संघर्ष कर रही टीम इंडिया, चेज करते हुए भयानक है रिकॉर्ड, जीते हैं सिर्फ दो मैच

India Run Chase Post Sachin Tendulkar Era: लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर सिमट गई और 22 रन से हार गई. जडेजा, बुमराह और सिराज ने संघर्ष किया, लेकिन नाकाफी रहा. भारत की टेस्ट क्रिकेट में रन चेज में काफी समस्याएं हैं और सचिन के संन्यास के बाद से यह और भी ज्यादा सामने आई हैं.

India Run Chase Post Sachin Tendulkar Era: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप संघर्ष करती दिखी. दूसरी पारी में 193 रन के लक्ष्य के सामने भारत केवल 170 रन ही बना सका. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने शानदार जुझारूपन दिखाया, जबकि टेलेंडर्स जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपनी बल्लेबाजी औसत से कहीं ऊपर प्रदर्शन करते हुए संघर्ष किया, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया लॉर्ड्स के ‘हाउस ऑफ क्रिकेट’ में 22 रनों से हार गई और अब पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. महान सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद, भले ही टीम में विराट कोहली जैसे सुपरस्टार और केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हों, लेकिन ऐसा लगता है कि टीम इंडिया अभी भी ‘पोस्ट-तेंदुलकर युग’ की परेशानियों से जूझ रही है.

सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. 2013 से टीम इंडिया टेस्ट ने 124 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उसे 67 टेस्ट मैचों में जीत मिली है. वहीं दिसंबर 2013 के बाद से वह 150 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दो बार ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि 17 बार हार का सामना करना पड़ा और सात मुकाबले ड्रॉ रहे. उन दो यादगार जीतों में से पहली 2021 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी, जब शुभमन गिल (91) और ऋषभ पंत (89*) के दम पर भारत ने 328 रनों का पीछा कर सीरीज 2-1 से जीत ली थी. इस जीत के साथ भारत ने करीब 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के एक सबसे मजबूत किले में उन्हें हार चखाई थी.

दूसरी जीत रांची में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल मिली, जब कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52*) की अर्धशतकीय पारियों के साथ-साथ अपने करियर के दूसरे टेस्ट में खेल रहे ध्रुव जुरेल की संयमित 39* रनों की पारी ने भारत को 192 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाकर सीरीज 3-1 से जिताई.

भारत ने आसान मैच भी गंवाए

भारत ने हाल के वर्षों में कई आसान लक्ष्य (250 रन से कम) का पीछा करते हुए मैच गंवाए हैं, जैसे इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में बर्मिंघम में 193 रन (162 पर ऑल आउट), साउथैम्प्टन में 245 रन (184 पर ऑल आउट), 2015 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 176 रन (112 पर ऑल आउट), 2018 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 208 रन (135 पर ऑल आउट), और 2024 में हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन (202 पर ऑल आउट).

अब सवाल यह है कि क्या भारत अपनी इस कमजोर टेस्ट रन चेजिंग की प्रवृत्ति को तोड़ते हुए इंग्लैंड सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में वापसी कर पाएगा? नई टीम इंडिया के नए कलेवर वाले कप्तान शुभमन गिल के ऊपर इसका काफी दारोमदार रहेगा.

IND vs ENG: भारतीय कप्तान शुभमन गिल की पारी पर इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सावल, कहा न टेक्नीक, न कूलनेस 

IND vs ENG: बशीर की जगह इस खिलाड़ी को टीम में मिली जगह, आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी

114 साल की उम्र में जग से विदा हुए ‘द टर्बन्ड टॉरनेडो’, अंत इतना चौंकाने वाला होगा किसी ने न सोचा था

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel