India Sri Lanka Series In August BCCI Plans: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दरवाजे पर श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एक नई सीरीज़ की पेशकश की है, जिससे अगस्त में भारतीय क्रिकेट फैंस को फिर से एक्शन में रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने का मौका मिल सकता है. यह प्रस्ताव उस समय आया है जब भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को अगस्त के महीने में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की एक छोटी सीरीज खेलने का अनुरोध किया है.
फिलहाल BCCI ने इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह निर्णय कई अन्य कारकों से जुड़ा हुआ है – विशेष रूप से एशिया कप की मेज़बानी को लेकर. माना जा रहा है कि अगर BCCI इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की वनडे क्रिकेट में वापसी संभव हो सकती है. दोनों खिलाड़ी इस समय टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं.
श्रीलंका ने रखा छह मैचों की सीरीज का प्रस्ताव
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के सामने प्रस्ताव रखा है कि 17 अगस्त से 31 अगस्त तक भारत को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका आना चाहिए. ठीक उतने ही मैचों की योजना पहले बांग्लादेश के खिलाफ थी, जो अब अगले साल के लिए स्थगित कर दी गई है.
सुत्रोंं की मानेंं तो SLC की ओर से अनुरोध लंबित है, लेकिन इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. हमें एशिया कप की स्थिति भी देखनी होगी. सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है. इसका मतलब यह नहीं है कि श्रीलंका दौरा और एशिया कप दोनों एक साथ नहीं हो सकते, लेकिन BCCI पूरी गंभीरता से खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सलाह लेने के बाद ही निर्णय लेना चाहता है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया इस सप्ताह लंदन में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों, मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति प्रमुख अजीत अगरकर से चर्चा करेंगे. उसी के बाद श्रीलंका के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
एशिया कप का भविष्य भी अधर में, फैसला जल्द
श्रीलंका सीरीज के साथ-साथ एशिया कप को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. एशिया कप 10 से 28 सितंबर के बीच प्रस्तावित है, लेकिन इसके आयोजन के लिए भारत सरकार की मंजूरी आवश्यक है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भी भागीदारी है, जिससे राजनीतिक और कूटनीतिक समीकरण भी जुड़ते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में सैन्य तनाव की स्थिति रही है, इसलिए भारत सरकार की मंजूरी के बिना BCCI कोई अंतिम निर्णय नहीं ले सकता. BCCI के लिए यह भी देखना ज़रूरी है कि खिलाड़ियों की उपलब्धता, फिटनेस और टूर्नामेंटों का शेड्यूल किस प्रकार से आपस में मेल खाता है. सूत्रों के अनुसार, एशिया कप पर अंतिम फैसला दो से तीन दिनों के भीतर आ सकता है.
इस बीच फैंस और विश्लेषकों की नजरें BCCI के निर्णय पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यह तय करेगा कि अगस्त में भारत श्रीलंका का दौरा करेगा या नहीं, और साथ ही साथ एशिया कप के आयोजन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढे…
IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के खिलाफ लाल कैप में उतरेगी इंग्लैंड टीम, जानें क्यों?
लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने से पहले कन्फ्यूज थे शुभमन गिल, टॉस के समय बताया क्या थी वजह