24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय क्रिकेट इतिहास में हुआ पहली बार, चार बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए इतने सारे रन

India Team Record: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट में भारत ने 311 रन से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए मैच ड्रॉ कराया. जो रूट और बेन स्टोक्स के शतकों से इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर दबदबा बनाया था. लेकिन अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए न सिर्फ मैच बचाया बल्कि ऐतिहासिक बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

India Team Record: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. भारत की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हुई तो, मेजबान टीम ने पहली इनिंग में जो रूट और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के शानदार शतक की बदौलत 669 रन बनाकर मैच पर मजबूत पकड़ बनाई थी. 311 रन से पिछड़ रही भारतीय टीम के सामने मैच बचाने की चुनौती खड़ी हो गई. लेकिन पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य और संयम से बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट को ड्रा कराने में सफलता पाई. इसके साथ ही बैटर्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर हीरो बनकर उभरे. दोनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त सूझबूझ दिखाते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को थकाया और पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अविजित साझेदारी की. जडेजा 107* और सुंदर 101* रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक 425/4 का स्कोर खड़ा किया और टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. इंग्लैंड ने आखिरी दो सेशनों में कोई विकेट नहीं चटकाया, जिससे उनकी जीत की उम्मीदें धूमिल हो गईं.

पहली बार सीरीज में चार बल्लेबाजों ने बनाए 500+ स्कोर

इस मुकाबले के साथ ही भारत ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब एक ही सीरीज में चार भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल (722 रन), केएल राहुल (511 रन), ऋषभ पंत (479 रन) और रवींद्र जडेजा (454 रन) ने 400 से अधिक रन बनाए हैं. ये चारों खिलाड़ी फिलहाल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष चार स्थानों पर काबिज हैं. 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, खासकर शुभमन गिल ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा. गिल ने चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में कुल 722 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 269 रहा. उन्होंने इस दौरान चार शानदार शतक जमाए. वहीं, केएल राहुल ने भी अपनी तकनीक और अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करते हुए 511 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए सात पारियों में 68.42 की औसत से कुल 479 रन बनाए. उन्होंने श्रृंखला में दो बार शतक जड़ा और तीन अर्धशतक भी लगाए. दूसरी ओर, हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 454 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. इन चारों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने भारत की बल्लेबाजी को मजबूती दी और टीम को कई अहम मौकों पर संभाला.

बेन स्टोक्स बने मैन ऑफ द मैच

इसके साथ ही भारत ने 35 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में कोई टेस्ट मैच ड्रॉ कराया है. पिछली बार ऐसा 1990 में हुआ था. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स शायद इनसे भी आगे थे. उन्हें शतक और 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह इस श्रृंखला में उनका लगातार दूसरा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड है.

ये भी पढ़ें:-

जडेजा-सुंदर के सामने बेन स्टोक्स ने दिखाए तेवर, तो फिर ऐसे तोड़ा गया गुरूर, हाथ मिलाने को तरस गए हैरी 

पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया में होंगे चार बदलाव! बुमराह-पंत के साथ ये दो भी आउट, देखें संभावित प्लेइंग XI

‘हकदार नहीं?’ अंग्रेज पत्रकार के सवाल पर भड़क गए गौतम गंभीर, बोले- इंग्लैंड का बल्लेबाज…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel