India Under 19 England Tour Vaibhav Suryavanshi Perform: इंग्लैंड के क्रिकेट मैदानों पर इन दिनों एक नाम सबकी जुबान पर है वैभव सूर्यवंशी. बिहार के महज 14 वर्षीय इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया है, बल्कि इंग्लैंड में भी उन्हें देखने के लिए खेल प्रेमी घंटों गाड़ी चला रहे हैं. पर दिलचस्प बात ये है कि मैदान के बाहर उन्हें मीडिया से दूर रखा गया है जानबूझकर.
भारत की अंडर-19 टीम के साथ ब्रिटेन दौरे पर गए सूर्यवंशी ने वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 78 गेंदों में 143 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इस प्रदर्शन के बाद से ही वैभव की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है. लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं आखिर इस किशोर प्रतिभा को मीडिया से दूर क्यों रखा जा रहा है?

फैंस में बेतहाशा क्रेज, लेकिन कैमरों से दूर
बेकेनहैम में खेले गए पहले युवा टेस्ट के दौरान जब सूर्यवंशी मैदान पर उतरे, तो स्टैंड में बैठे बच्चों से लेकर बड़ों तक की निगाहें उन्हीं पर टिकी थीं. मैच खत्म होने के बाद जब वह मैदान से लौटे, तो दर्जनों लोग ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए उमड़ पड़े. लंदन से दो घंटे की दूरी तय कर पहुंचे संजीव नामक दर्शक ने कहा, “मैं सिर्फ सूर्यवंशी को देखने आया था. उम्मीद थी कि एक तस्वीर मिल जाएगी, लेकिन मैच बहुत देर तक चला और वो मौका नहीं मिल सका.”
IND U 19: स्पिनर भी हुए हैरान
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बाएं हाथ के स्पिनर राल्फी अल्बर्ट ने कहा, “मैंने उन्हें वनडे में गेंदबाजी की, फिर टेस्ट में भी. सोचा था कि वो धीमे खेलेंगे, लेकिन वो उसी अंदाज में खेलते रहे, ये खिलाड़ी कुछ खास है.”
छुपाने की रणनीति या मानसिक दबाव से बचाव?
कोचिंग स्टाफ और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि इतनी कम उम्र में वैश्विक सुर्खियों में आना किसी भी खिलाड़ी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है. शायद इसी कारण उन्हें मीडिया से दूर रखा गया है. लेकिन जिस तरह से वैभव सूर्यवंशी मैदान पर खेल रहे हैं, यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत को भविष्य का सुपरस्टार मिल चुका है, बस अभी उसे बचाकर रखा जा रहा है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: इंग्लैंड छुट्टि्यां मनाने नहीं गए! लिटिल मास्टर ने इस गेंदबाज के लिए कही ये बात
RCB को जीताने वाले इस खिलाड़ी ने टीम बदली, जानें क्या है कारण
PCB में घोटाले की पटकथा, ये शख्स डकार गया 595 करोड़