22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड दौरा शुभमन गिल के लिए कड़ी परीक्षा, टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने किया सावधान

India vs England: शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बना दिया गया है. उनका पहला असाइनमेंट इंग्लैंड में जाकर पांच टेस्ट मैच खेलना हैं. इंग्लैंड की परिस्थियां गिल के लिए कड़ी परीक्षा होगी. वहां की सफलता गिल की बल्लेबाजी पर भी निर्भर करेगी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनको बल्लेबाजी पर फोकस करने की सलाह दी है.

India vs England: पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम का मानना ​​है कि आगामी इंग्लैंड दौरा नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए कड़ी परीक्षा जैसा होगा और कप्तान के रूप में उनकी सफलता उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद गिल को कप्तान नियुक्त करके भारत ने टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत कर दी है. गिल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन टेस्ट बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन अभी भी अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 32 से कम की औसत से चार शतकों के साथ सिर्फ 1,893 रन बनाए हैं. England tour is a tough exam for Shubman Gill

गिल के तकनीक की खूब होती है तारीफ

हालांकि गिल की तकनीक बहुत अच्छी है और बल्लेबाजी में भी दम है, लेकिन वे अभी तक उस तरह का लगातार मैच जीतने वाला प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जो कि शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों की पहचान है. फिर भी, सबा करीम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. करीम ने रविवार को फिट इंडिया: संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम से इतर पीटीआई वीडियोज से कहा, ‘यह उसके लिए एक परीक्षा है. मुझे यकीन है कि वह इसके लिए तैयार है. खिलाड़ी के तौर पर यह उनके लिए बड़ा अवसर है. उन्हें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा, अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो उनकी कप्तानी भी अपने आप निखर जाएगी.’ उन्होंने कहा कि एक क्षेत्र में सफलता से दूसरे क्षेत्र में भी उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

नये खिलाड़ियों पर सबा करीम को पूरा भरोसा

हालांकि, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज बड़ी तस्वीर देखते हैं. उन्होंने मौजूदा भारतीय टीम में संतुलन को स्वीकार किया, खासकर युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण को. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस युवा भारतीय टीम से अच्छे नतीजों की उम्मीद है. मैच वास्तव में प्रतिस्पर्धी होंगे और मुझे लगता है कि वे इसके लिए तैयार हैं.’ करीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले करुण नायर की भी प्रशंसा की और कहा कि इस श्रृंखला में नायर के साथ साई सुदर्शन पर भी नजर रखी जाएगी.

करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

उन्होंने कहा, ‘करुण (नायर) ने अच्छा खेला, अब उसके पास अनुभव है. साई ने सभी प्रारूपों के क्रिकेटर के रूप में अपना कद बढ़ाया है. वह अब अनुभव प्राप्त कर रहा है, मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह संयोजन इंग्लैंड में कैसा प्रदर्शन करता है.’ गेंदबाजी विभाग में, भारत को अनुभवी मोहम्मद शमी की कमी खलेगी, जो फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण बाहर हैं. पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा हैं और उनसे प्रभाव छोड़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘अर्शदीप बहुत प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज है, इंग्लैंड में पिछला अनुभव उसके लिए मददगार साबित होगा और साथ ही परिस्थितियों के कारण टीम को शमी से इतर भी सोचना पड़ा. मुझे लगता है कि उन्होंने सही खिलाड़ी को चुना है, मैं उसे खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं.’

ये भी पढ़ें…

सर! आपको कैसे आउट करने का? बच्चों ने पूछा, रोहित शर्मा ने दिया ऐसा लोट-पोट करने वाला जवाब, देखें वीडियो

अगर RCB ने IPL 2025 जीत लिया तो गजब हो जाएगा, विराट और कार्तिक को लेकर अंग्रेज दिग्गज ने कही ऐसी बात

शिखर धवन ने चुना IPL 2025 फाइनल का विनर, शुभमन गिल के लिए कही ये बात

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel