27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋषभ पंत ने ड्यूक्स गेंद की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, क्या कहा जानिए?

पंत ने बताया कि इस सीरीज में लगातार गेंदों का आकार बिगड़ रहा है, जिससे अंपायरों के पास बार-बार गेंद बदलने की मांग की जा रही है. गेंद के नरम होने से गेंदबाज़ों को कोई मदद नहीं मिल रही और मुकाबला केवल नई गेंद तक ही सीमित रह जा रहा है. उन्होंने कहा, “गेंदों को मापने का गेज एक जैसा होना चाहिए, लेकिन अगर गेंद थोड़ी छोटी होती तो बेहतर होता.”

India Vs England Test Rishabh Questioned Duke ball: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. गुरुवार, 10 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. इस मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने कुछ सवाल खड़े कर दिए हैं. पंत ने टेस्ट श्रृंखला में इस्तेमाल की जा रही ड्यूक्स गेंद की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत ने साफ कहा कि उन्होंने अब तक कभी गेंद को इतनी तेजी से बिगड़ते हुए नहीं देखा.

पंत ने बताया कि इस सीरीज में लगातार गेंदों का आकार बिगड़ रहा है, जिससे अंपायरों के पास बार-बार गेंद बदलने की मांग की जा रही है. गेंद के नरम होने से गेंदबाज़ों को कोई मदद नहीं मिल रही और मुकाबला केवल नई गेंद तक ही सीमित रह जा रहा है. उन्होंने कहा, “गेंदों को मापने का गेज एक जैसा होना चाहिए, लेकिन अगर गेंद थोड़ी छोटी होती तो बेहतर होता.”

बॉलिंग अटैक को लेकर अभी भी असमंजस


एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के संयोजन के साथ इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इस फॉर्मूले को दोहराया जाएगा या नहीं, इस पर पंत ने कुछ स्पष्ट नहीं किया.

पिच की प्रकृति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “हमें कल तक पता चल जाएगा कि यह 3-1 होगा या 3-2. दो दिन में पिच का रंग बदल सकता है और नमी भी घट सकती है.” इससे यह संकेत मिलता है कि टीम मैनेजमेंट अभी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंचा है. लॉर्ड्स की पिच को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं. दो सपाट पिचों के बाद अब वहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है. 

ऋषभ पंत ने जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी पर खुशी जताई और कहा कि वह उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर बेहद खुश हैं. पंत ने टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ अपने संबंधों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “जब टीम में अच्छी दोस्ती होती है, तो वह मैदान पर प्रदर्शन में भी दिखती है.”

इसके साथ ही पंत ने एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट के बीच कम ब्रेक को फायदेमंद बताया और कहा कि इससे टीम की लय बनी रहेगी. गेंदबाजों के लिए परेशान कर रही गेंद पर उन्होंने कहा, “जब यह नरम हो जाती है, तो मूवमेंट नहीं मिलती, लेकिन जैसे ही गेंद बदली जाती है, गेंदबाज़ों को अचानक मदद मिलने लगती है. एक बल्लेबाज़ के तौर पर आपको खुद को इसके हिसाब से ढालना होता है, लेकिन यह क्रिकेट के लिए सही नहीं है.”

ये भी पढे…

शार्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के पैर छुए, वीडियो हुआ वायरल

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, जोफ्रा आर्चर को लेकर कहीं ये बात

किस-किस भारतीय कप्तान को लॉर्ड्स में मिली जीत, क्या गिल रच सकते हैं इतिहास!

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel