23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: इंग्लैंड टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने शुरू की ‘अनोखी’ ट्रेनिंग, वीडियो वायरल

India vs England: नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में युवा भारतीय टीम इंग्लैंड का मुकाबला करने के लिए तैयार है. 2007 के बाद पहली बार यह टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड पहुंचते ही कोच गौतम गंभीर की निगरानी में भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

India vs England: इंग्लैंड पहुंचने के तुरंत बाद, शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम ने बिना समय गंवाए सीधे ट्रेनिंग शुरू कर दी. गिल का टेस्ट कप्तान बनने के बाद यह पहला असाइनमेंट है. 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत भारत, इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों के साथ करेगा. पहला मुकाबला 20 जून स शुरू होगा. यह सीरीज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत का भी संकेत भी है. भारत का लक्ष्य 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना है. खिलाड़ियों ने बड़े अनोखे अंदाज में प्रैक्टिस की, जिसका एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है. Watch Viral Video Team India started unique training before England Test

युवा भारतीय टीम पूरे जोश में

कुछ खिलाड़ी ‘फुट टेनिस’ का खेल भी खेलते देखे गए, जिसमें कप्तान गिल भी शामिल थे. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसका कैप्शन दिया, ‘तैयारी शुरू. इंग्लैंड में टीम इंडिया की लय में आने का पहला नजारा.’ वीडियो में, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह नये कप्तान शुभमन गिल, अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के साथ हाई प्रोफाइल प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए.

प्रैक्टिस की शुरुआत लॉर्ड्स इंडोर क्रिकेट सेंटर में मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनकी कोचिंग टीम की निगरानी में हुआ. पांच मैचों की यह सीरीज 20 जून को लीड्स में शुरू होगी, जिसके बाद बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. ओल्ड ट्रैफर्ड और केनिंग्टन ओवल क्रमशः सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट की मेजबानी करेंगे. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद गिल को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है. उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए ओपनर और नंबर तीन बल्लेबाज के तौर पर खेला है. 32 टेस्ट में गिल ने 35.1 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पांच शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें…

RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI

RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel