India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया है. पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद उनके खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है. कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी जमकर भड़ास निकाला है. लाइव टेलीविजन पर बाबर आजम पर तीखा हमला करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को धोखेबाज करार दिया. जबकि, अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से स्टार बल्लेबाज को बाहर करने की अपील कर दी.
टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है पाकिस्तान
पाकिस्तान, भारत के खिलाफ इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. भारी उम्मीदों के बीच, 31 वर्षीय खिलाड़ी बाबर ने रविवार को भारत के खिलाफ 26 गेंदों पर केवल 23 रन बनाए और पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में, बाबर ने अर्धशतक बनाया था, फिर भी वह अपने बेहद धीमी पारी के लिए आलोचनाओं के घेरे में थे.
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार
मृत्युदंड को खत्म करने के विरोध में संविधान सभा में गरजे थे पलामू के गोपा बाबू, पढ़ें उनका पूरा भाषण
शोएब अख्तर ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ
लाइव टीवी शो ‘गेम ऑन है’ में शोएब अख्तर ने कहा, ‘हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं. अब मुझे बताइए, विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक बनाए हैं और विराट उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं. बाबर आजम का हीरो कौन है? आपने गलत हीरो चुन लिए हैं. आपकी सोचने की प्रक्रिया गलत है. आप शुरू से ही धोखेबाज थे.’
बाबर ने एक बार भी भारत के खिलाफ नहीं किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पैनल में शामिल हफीज ने बड़े मैचों में बाबर पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी की पहचान बड़े मैचों में उसके प्रदर्शन के बाद चैंपियन के रूप में होती है जिसे सदियों तक याद रखा जाता है. उन्होंने कहा, ‘बाबर आजम असली बादशाह नहीं हैं. यह विराट कोहली हैं. उनके प्रदर्शन को देखिए. उन्होंने पूरी दुनिया में अपना दबदबा बनाया है. अपनी पीआर मशीनरी से बाहर निकलिए. हमें एक बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत है. अगर बाबर आजम एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो आप मुझे भारत के खिलाफ उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में बताइए.
पीसीबी से बाबर को बाहर करने उठने लगी मांग
हफीज ने कहा, ‘मुझे बताइए पिछले 10 सालों में पाकिस्तान का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कौन है. मुझे भारत के खिलाफ बाबर का एक भी अच्छा प्रदर्शन बताइए. बाबर आजम ने आज तक भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता है. वह पिछले 10 सालों से खेल रहा है और SENA देशों में कभी भी प्लेयर ऑफ द सीरीज नहीं बन पाया है. ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में, उसने कभी भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिलाई है.’ हफीज ने पीसीबी और चयन समिति को स्पष्ट संदेश देते हुए उनसे बाबर को हटाकर किसी नए चेहरे को टीम में शामिल करने का आग्रह किया.
