24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में टूटेगा टीवी और फूटेंगे सिर, जानें क्यों

India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा, जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार है.

India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी, 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए इस मैच के दौरान पाकिस्तान में टीवी टूटने और प्रशंसकों के गुस्से से माहौल गरमाने की पूरी संभावना है.

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की तारीख और स्थान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से हो गई है, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में आयोजित किया जाएगा. हालांकि, यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह मैच दुबई में खेला जाएगा.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को बड़ा झटका, पहले ओवर में ही स्टार ओपनर हुआ चोटिल

Champions Trophy 2025 का पहला शतक विल यंग के नाम, टॉम लैथम ने भी जड़े 118 रन

टीम इंडिया के अन्य मुकाबले

भारत का केवल पाकिस्तान से ही नहीं, बल्कि अन्य टीमों से भी कड़ा मुकाबला होने वाला है. भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगा. सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को होंगे, जिनमें से एक दुबई में और दूसरा लाहौर में आयोजित किया जाएगा. भारतीय टीम पिछले हफ्ते ही दुबई पहुंच गई और नेट पर काफी पसीना बहा रही है.

किस ग्रुप में कौन-कौन टीमें

इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है.

  • ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
  • ग्रुप B: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका

प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच इसलिए भी खास होगा क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मुकाबले हमेशा रोमांच से भरे रहते हैं.

पाकिस्तान में गुस्से का माहौल?

हर बार की तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान में टीवी टूटने और फैंस के सिर फूटने जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है, तो पाकिस्तान के प्रशंसकों के गुस्से का नजारा सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर ट्रेंड करता नजर आएगा. पाकिस्तान में हार के बाद टीवी टूटने के पुराना इतिहास रहा है. यहां तक कि खिलाड़ी भी डर के मारे तुरंत अपने देश वापस नहीं लौटते.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel