India vs Pakistan: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवण में एक कबाड़ की दुकान पर उस समय बुलडोजर चल गया, जब पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में रोहित के आउट होने के बाद दुकान के मालिक ने कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. शिवसेना नेता और सिंधुदुर्ग के विधायक नीलेश राणे ने दुकान के मालिक की हरकतों के संबंध में मालवण नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद यह कार्रवाई की गई.
नीलेश राणे से सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर
खुद नीलेश राणे ने अपने एक्स अकाउंट पर बुलडोजर एक्शन की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मालवण में एक बाहरी मुस्लिम कबाड़ व्यापारी ने कल भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारत विरोधी नारे लगाए. कार्रवाई के तौर पर हम इस बाहरी बदमाश को जिले से बाहर जरूर निकालेंगे, लेकिन उससे पहले हमने उसके कबाड़ के कारोबार को तुरंत नष्ट कर दिया. मालवण नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद.’
मालवणात एक मुसलमान परप्रांतीय भंगार व्यवसायिक यानी काल भारत पाकिस्तान मॅच नंतर भारत विरोधी घोषणा दिल्या.
— Nilesh N Rane (@meNeeleshNRane) February 24, 2025
कारवाई म्हणून आम्ही या परप्रांतीय हरामखोराला जिल्ह्यातून हाकलून देणारच पण त्या अगोदर तात्काळ त्याचा भंगार व्यवसाय उध्वस्त करून टाकला.
मालवण नगर परिषद प्रशासन आणि पोलीस… pic.twitter.com/LK1yDPuLa6
घटना का वीडियो भी हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बुलडोजर की कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों का एक समूह कबाड़ की दुकान के बाहर इकट्ठा हुआ दिखाई दे रहा है. लोकमत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह तोड़फोड़ तब की गई जब स्क्रैप डीलर, जो कथित तौर पर एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी था, ने मैच के दौरान रोहित शर्मा के विकेट के बाद कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. जब स्थानीय लोगों ने डीलर से इस बारे में बात की तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई.
विराट ने जड़ा 51वां वनडे शतक
मामला तेजी से बढ़ गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. अधिकारियों ने घटना से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार को मालवन के निवासियों ने शहर में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक रैली निकाली. मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. विराट कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक जड़ा और जीत के हीरो रहे.