24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पर सस्पेंस खत्म, BCCI ने एशिया कप पर दिया बड़ा अपडेट

India vs Pakistan: एशिया कप का आयोजन कहां होगा और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामनें आएंगी या नहीं. इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल की एनुअल मीटिंग के बाद इस पर से पर्दा हट गया है. बीसीसीआई इस आयोजन की मेजबानी करेगा, लेकिन सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा.

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आने वाले दिनों में क्रिकेट मैच होगा या नहीं, इस सस्पेंस को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खत्म कर दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के साथ खेलने की संभावना है, क्योंकि बीसीसीआई सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा. रिपोर्ट में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के एक सूत्र के हवाले से पुष्टि की गई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला योजना के अनुसार होने की संभावना है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने यह भी कहा कि प्रतियोगिता और मैच की आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी. suspense over cricket between India and Pakistan is over BCCI gave a big update on Asia Cup

एसीसी की बैठक में लिए गए अहम फैसले

यह फैसला एसीसी की बैठक के बाद हुआ जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने आयोजन स्थल पर चर्चा के लिए शामिल हुए थे. बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व उसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली किया. एसीसी के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई एशिया कप की मेजबानी यूएई में करेगा. भारत के अपने सभी मैच दुबई में खेलने की संभावना है. कार्यक्रम पर अभी भी विचार-विमर्श चल रहा है.’ यह टूर्नामेंट सितंबर में लगभग दो हफ्ते तक चलेगा. इसे महीने के आखिरी हफ्ते से पहले खत्म करना होगा क्योंकि उसी समय से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होनी है.

आधिकारिक घोषणा का इंतजार

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई को बताया, ‘हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जी एसीसी बैठक में शामिल हुए. वह सदस्यों को जानकारी देंगे. मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता, इसलिए आपको कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर पता चल जाएगा.’ ढाका में, एसीसी के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भी महाद्वीपीय प्रतियोगिता में संभावित भारत-पाक मैच के बारे में पूछे जाने पर अपने पत्ते नहीं खोले. नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. हमने बीसीसीआई के साथ चर्चा की है और कुछ मुद्दे हैं जिन्हें हम जल्द ही सुलझा लेंगे.’

मोहसीन नकवी ने भी नहीं खोला पत्ता

नकवी ने आगे कहा, ‘सभी 25 सदस्य या तो शारीरिक रूप से या वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए. हम सभी एकमत हैं.’ यह भी पता चला है कि बीसीसीआई के दबाव के कारण एजेंडे में शामिल 10 में से केवल दो मुद्दों पर ही चर्चा हो सकी. यह बताना जरूरी है कि पिछले दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. 22 अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव चरम पर है. हमले के कुछ दिनों बार दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात भी पैदा हो गए थे.

ये भी पढे…

IND vs ENG: ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है इंग्लैंड सीरीज में मौका

IND vs ENG: ऋषभ पंत सीरीज से बाहर! इतने दिन आराम करने की मिली सलाह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel