23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड दौरे के बाद अब कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया? 2025 का ऐसा है पूरा शेड्यूल

Indian Cricket Upcoming Matches in 2025 : भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 2-2 से समाप्त हुई, जो 20 जून से 4 अगस्त तक चली. अगस्त में तय बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया, जबकि श्रीलंका के प्रयास भी सफल नहीं हुए. ऐसे में अब नजरें टीम इंडिया के अगले शेड्यूल पर टिकी हैं।

Indian Cricket Upcoming Matches in 2025 : भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई है. 20 जून से शुरू हुई प्रतियोगिता आखिरकार अपने तय समय 4 अगस्त को समाप्त हो गई. 6 हफ्ते तक चले आक्रामक मुकाबलों के बाद भारतीय सूरमा जरूर थोड़ा आराम करेंगे. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल पर लोगों की नजरें है. भारत का अगस्त में तय बांग्लादेश दौरा कैंसल हो गया है, श्रीलंका ने इसके लिए काफी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. तो आखिर अब टीम इंडिया कब मुकाबलों में उतरेगी? आइये भारतीय टीम के आगामी मुकाबलों पर नजर डालते हैं.   

भारतीय टीम को आगे कई टूर्नामेंट और अलग-अलग फॉर्मैट की बाइलैटरल सीरीज में भाग लेना है. टीम का कैलेंडर 2025 के बाकी महीनों के लिए काफी व्यस्त है. अब भारतीय टीम आने वाले व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सीजन की तैयारी में जुट गई है. भारत की अगली सीरीज एशिया कप होगी, जो टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. इसके तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां कड़े मुकाबले होने की संभावना है. वहीं साल 2025 के अंत में भारत साउथ अफ्रीका को होस्ट करेगा.  भारत के शेड्यूल्स का पूरा ब्यौरा इस तरह है- 

एशिया कप 2025 

सितंबर 2025  का एशिया कप भारत का अलग मुकाबला होने वाला है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लिया, जिसके बाद अब सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करेंगे. बीसीसीआई इंग्लैंड सीरीज के कई टेस्ट नियमित खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए आराम दे सकती है. एशिया कप 2025 के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगें. ग्रुप स्टेज में भारत की टक्कर यूएई, पाकिस्तान और ओमान से होगी. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज

अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल कर भारत लाल गेंद के फॉर्मैट में वापसी करेगा. दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज अहमदाबाद और दिल्ली में खेलीं जाएंगीं और भारत के अगले WTC साइकिल अभियान की शुरुआत होगी. 

ऑस्ट्रेलिया का सीमित ओवरों का दौरा 

भारतीय टीम का अगला दौरा 19 अकटूबर को पर्थ में पहले वनडे से शुरू होगा. टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरे के 3 वनडे और 5 टी20 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना रहेगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की 50 ओवर फॉर्मैट में टीम में वापसी होगी. 

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 

भारतीय टीम 2025 का आखिरी मुकाबला नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फुल होम सीरीज खेल कर करेगा. यह साल की सबसे लंबी बाइलैटरल सीरीज में से एक होगी, जिसमें प्रोटियाज 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेंगे.

इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल

टूर्नामेंट/सीरीज तारीखमुकाबला/फॉर्मेटस्थान
एशिया कप 202510 सितम्बरबनाम UAEदुबई
14 सितम्बरबनाम पाकिस्तानदुबई
19 सितम्बरबनाम ओमानअबू धाबी
टेस्ट सीरीज बनाम वेस्टइंडीज02 अक्टूबर1st टेस्टअहमदाबाद
10 अक्टूबर2nd टेस्टदिल्ली
ऑस्ट्रेलिया दौरा ODI 19 अक्टूबर1st ODIपर्थ
23 अक्टूबर2nd ODIएडिलेड
25 अक्टूबर3rd ODIसिडनी
ऑस्ट्रेलिया दौरा T20I29 अक्टूबर1st T20Iकैनबरा
31 अक्टूबर2nd T20Iमेलबर्न
02 नवम्बर3rd T20Iहोबार्ट
06 नवम्बर4th T20Iगोल्ड कोस्ट
08 नवम्बर5th T20Iब्रिस्बेन
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (टेस्ट)14 नवम्बर1st टेस्टकोलकाता
22 नवम्बर2nd टेस्टगुवाहाटी
वनडे सीरीज30 नवम्बर1st ODIरांची
03 दिसम्बर2nd ODIरायपुर
06 दिसम्बर3rd ODIविशाखापत्तनम
T20I मुकाबले09 दिसम्बर1st T20Iकटक
11 दिसम्बर2nd T20Iमुल्लांपुर
14 दिसम्बर3rd T20Iधर्मशाला
17 दिसम्बर4th T20Iलखनऊ
19 दिसम्बर5th T20Iअहमदाबाद

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश ने घोषित की प्रारंभिक टीम, इन 25 खिलाड़ियों को दिया मौका

‘बेन स्टोक्स होते तो…’, इंग्लैंड की हार पर माइकल वॉन का बड़ा बयान, इसको ठहराया सबसे बड़ा कारण

ये ‘गाबा का घमंड’ तोड़ने से…, ओवल में भारत की जीत पर गावस्कर का सेलीब्रेशन वायरल, गाया-झूमे और लहराई जैकेट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel