24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Record: इस भारतीय खिलाड़ी के नाम है ऐसा खास रिकॉर्ड जिसमें कोई क्रिकेटर नहीं चाहेगा अपना नाम

Record: महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, जिन्हें 'क्रिकेट के भगवान' कहा जाता है. वो अपने करियर में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए. लेकिन उनके नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसे कोई खिलाड़ी नहीं पाना चाहेगा, 90 या उससे ज्यादा रन बनाकर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड. सचिन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 28 बार 90+ स्कोर पर आउट हुए हैं.

Record: ‘पास होकर भी दूर हैं’ यह कहावत इस भारतीय खिलाड़ी पर कुछ ज्यादा ही सही बैठती है. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ भारत ही नहीं दुनिया के इस महान खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ. टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम एक और रिकॉर्ड है जिससे सभी खिलाड़ी दूर रहना चाहते हैं. यह रिकॉर्ड है 90 से अधिक रन बनाकर सबसे अधिक बार आउट होने का. 

सचिन तेंदुलकर अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 28 बार 90 से अधिक रन बनाकर आउट हुए हैं. इसमें वह 10 बार टेस्ट मैच और 18 बार वनडे में आउट हुए हैं. महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 664 मैच खेले हैं, जिसमें 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे मैच और 1 टी20I मैच शामिल है. 

Sachin Tendulkar
Record: इस भारतीय खिलाड़ी के नाम है ऐसा खास रिकॉर्ड जिसमें कोई क्रिकेटर नहीं चाहेगा अपना नाम 3

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 53.78 के औसत से 15,921 रन बनाए है, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. बनडे में तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा उन्होंने एकलौते टी20 मैच में सिर्फ 10 रन की पारी खेली है.

इंटरनेशनल करियर में 90+ पर आउट होने वाले खिलाड़ी

रैंकखिलाड़ी का नामदेशकरियर अवधिमैचपारियांसर्वोच्च स्कोरशतक90 के पार स्कोर
1सचिन तेंदुलकरभारत1989–2013664782248*10028
2केन विलियमसनन्यूज़ीलैंड2010–20243614282514515
3एबी डिविलियर्सदक्षिण अफ्रीका2004–2018420484278*4714
4राहुल द्रविड़भारत1996–20125096052704814
5जाक कैलिसदक्षिण अफ्रीका1995–20145196172246213
6रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया1995–20125606682577113
7इंजमाम-उल-हकपाकिस्तान1991–20074995513293512
8शिखर धवनभारत2010–20222692881902411
9मैथ्यू हेडनऑस्ट्रेलिया1993–20092733483804011
10नाथन एस्टलन्यूज़ीलैंड1995–20073083582222711
11हर्शल गिब्सदक्षिण अफ्रीका1996–20103614172283511
12वीरेंद्र सहवागभारत1999–20133744433193811
13माइकल क्लार्कऑस्ट्रेलिया2003–2015394449329*3611
14अरविंद डी सिल्वाश्रीलंका1984–20034014552673111
15एमएस धोनीभारत2004–20195385262241611

90s में कई बार आउट, फिर भी महान

भले ही सचिन तेंदुलकर कई बार 90 के आसपास आउट होकर फैंस को निराश कर गए हों, लेकिन इससे उनके महान करियर की चमक फीकी नहीं पड़ती. उनके रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट इतिहास के सबसे ऊँचे मुकाम पर हैं.

ये भी पढे…

Smriti Mandhana: जानें स्मृति मंधाना के जीवन के कुछ अनसुने किस्से, बॉयफ्रेंड के बारे में

ODI WC 2011: वर्ल्ड कप में बाहर होने की कगार पर था ये भारतीय सितारा, फिर हुआ कुछ ऐसा… पूर्व कोच ने बताया किसने की मदद

WCL T20: फिर मैदान पर दिखेंगे युवराज, रैना और पठान, भारत-पाक में इस दिन होगा मुकाबला, यहां देख पाएंगे मैच

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel