27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunil Gavaskar Birthday: लिटिल मास्टर के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो जानने की जरूरत

Sunil Gavaskar 76th Birthday: दुनिया भर में ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर के नाम कुछ अनोखे रिकॉर्ड बने हुए हैं. गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी है, जिसमें उन्होंने 34 शतक भी लगाए हैं. इसके अलावा लिटिल मास्टर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना बेहद पसंद था.

Sunil Gavaskar 76th Birthday:सुनील गावस्कर, जिन्हें दुनिया भर में ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से जाना जाता है, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी. आज (10 जुलाई) गावस्कर अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 16 वर्षों तक एक मुख्य बल्लेबाज की भूमिका निभाई और इस दौरान कई अहम व ऐतिहासिक पारियां खेलीं.

टेस्ट क्रिकेट के पायनियर का 34 शतक का सफर

गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। मार्च 1987 में यह मुकाम हासिल करते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया था. उन्होंने कुल 125 टेस्ट मैच खेले और 10,122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक शामिल थे. यह रिकॉर्ड कई वर्षों तक अटूट रहा, जब तक कि 2005 में सचिन तेंदुलकर ने इसे पार नहीं किया.

गावस्कर का शतक बनाने का हुनर, विशेष रूप से तेज गेंदबाजों के खिलाफ, उन्हें अपने समय के सबसे भरोसेमंद और क्लासिकल बल्लेबाजों में से एक बनाता है. वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ उन्होंने लगातार प्रदर्शन कर यह साबित किया कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक सकते हैं.

वेस्टइंडीज के विरुद्ध गावस्कर की जंग

1971 में जब सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, तब शायद ही किसी ने सोचा था कि यह खिलाड़ी इतनी बड़ी छाप छोड़ेगा. अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही उन्होंने 774 रन बनाए, जो आज भी किसी भी खिलाड़ी द्वारा डेब्यू सीरीज में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इस सीरीज में उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक जमाए और भारत को पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई.

वेस्टइंडीज की टीम उस समय दुनिया की सबसे खतरनाक गेंदबाजी लाइन-अप के लिए जानी जाती थी, माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबर्ट्स, जोएल गार्नर और जेफ थॉम्पसन जैसे धुरंधरों के खिलाफ गावस्कर ने बिना डरे रन बनाए। वह हमेशा कैरिबियाई गेंदबाजों के खिलाफ एक अलग ही जोश में नजर आते थे. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 27 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 13 शतक लगाए. यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड है. यह उनके आत्मविश्वास, तकनीकी क्षमता और मानसिक मजबूती को दर्शाता है.

जब अनुभव ने भारत को दिलाया सम्मान

गावस्कर सिर्फ महान बल्लेबाज ही नहीं, एक शानदार कप्तान भी रहे. 1983 में जब भारत ने कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीता, तब गावस्कर टीम का हिस्सा थे. हालांकि उस टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन उनका अनुभव और टीम में मौजूदगी बेहद अहम रही.

इसके बाद 1984-85 में बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट में उन्होंने टीम की कप्तानी की और भारत को चैंपियन बनाया. यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था और इसमें भारत ने पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को हराया. एक बार फिर, बल्ले से नहीं लेकिन नेतृत्व से गावस्कर ने साबित किया कि वह टीम के असली लीडर हैं.

संन्यास के बाद भी गावस्कर क्रिकेट से जुड़े रहे और आज भी वह कमेंट्री बॉक्स में अपनी बेहतरीन विश्लेषणात्मक समझ और तीखी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. उनकी आवाज और विचार आज भी क्रिकेट प्रेमियों को उतने ही प्रिय हैं, जितने उनकी बल्लेबाजी के दिन हुआ करते थे.

ये भी पढे…

IND vs ENG: नितीश रेड्डी को मिले दो विकेट, इंग्लैंड लंच तक 83 रन पर

फिर मैदान पर खेलते नजर आएंगे रैना, धवन और इरफान, कब और कहां खेलेंगे जानिए?

क्या अगस्त में भारत श्रीलंका का दौरा करेगा? BCCI के फैसले पर टिकी सबकी निगाहें!

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel