Indian Cricketers Reaction on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक करके जवाब दिया है. पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” नाम से इस सैन्य अभियान को पूरी सटीकता और रणनीति के साथ अंजाम देते हुए कुल नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई हमले के ठीक 15 दिन बाद की गई, जिसमें उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया जो हमले के लिए जिम्मेदार माने जा रहे समूहों से जुड़े थे. इस कार्रवाई के बाद देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर दिग्गज क्रिकटर वीरेंद्र सहवाग की भी पहली प्रतिक्रिया आई है.
भारतीय क्रिकेट जगत से भी इसका समर्थन देखने को मिला है. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “धर्मो रक्षति रक्षितः जय हिंद की सेना!” उनका यह संदेश देश की सैन्य ताकत और न्यायपूर्ण प्रतिशोध के प्रति गर्व को दर्शाता है. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भी इसकी कड़ी निंदा की थी. अब इस ऑपरेशन के बाद उन्होंने भारतीय सेना की प्रशंसा की है.
Dharmo Rakshati Rakshata
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 7, 2025
Jai Hind ki Sena 🙏🏼#OperationSindoor
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने 2 बजे के करीब इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे अभियान पर लगातार नजर बनाए हुए थे और उच्च स्तर पर इसकी निगरानी की गई. भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या सैन्य संरचना को क्षति नहीं पहुंचाई गई है, जिससे यह एक बेहद संतुलित और रणनीतिक सैन्य प्रतिक्रिया मानी जा रही है.
🚨 INDIA LAUNCHED OPERATION SINDOOR ON PAKISTAN. 🚨 pic.twitter.com/21HSmzrXJ0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2025
इस हमले पर वरुण चक्रवर्ती ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है. उनके साथ ही सुरेश रैना ने भी भारतीय सेना के साहस की सराहना की है.

वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोएनका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आतंक कभी जीत नहीं पाएगा. भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दृढ़ और एकजुट है. हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की सुरक्षा और सफलता की कामना करता हूँ. #ऑपरेशनसिंदूर”
Terror will never triumph. India stands resolute and united in the fight against terrorism. Wishing safety and success for our brave armed forces. #OperationSindoor pic.twitter.com/GklIAljc9f
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) May 7, 2025
पहलगाम के बसारन घास क्षेत्र में 4 आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला करते हुए 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में केवल पुरुषों को निशाना बनाया गया था और उनसे नाम पूछ-पूछकर गोली मारी गई थी, इसीलिए भारतीय जवाबी कार्रवाई में इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के 13वें दिन भारतीय सेना ने आतंक का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
हार तो मिली ही, हार्दिक के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा, सिराज-शार्दुल के क्लब में हुए शामिल
गजब का रोमांच-अंतिम गेंद पर जीत, MI vs GT मैच में बारिश-रन और विकेट, एक-एक गेंद का हिसाब