Indian Probable Playing XI for 5th Test: मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने मुश्किल हालात से उबरते हुए मैच ड्रॉ करा लिया. खासकर कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की साहसिक पारियों ने टीम को हार से बचा लिया. हालांकि, इस टेस्ट के बाद भारत अभी भी सीरीज में 1-2 से पीछे है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा. इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है. भारत के पास अब ट्रॉफी जीतने का मौका तो नहीं है, लेकिन सीरीज ड्रॉ करके सम्मानजनक वापसी का मौका जरूर है.
हालांकि इस निर्णायक टेस्ट से पहले टीम इंडिया को चोटों और फॉर्म की दोहरी समस्या से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में अंतिम टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कम से कम चार बदलाव की पूरी संभावना जताई जा रही है. मैनचेस्टर टेस्ट में मिली ड्रॉ से राहत तो जरूर मिली, लेकिन ओवल टेस्ट के लिए भारत की तैयारियों में सबसे बड़ी बाधा दो प्रमुख खिलाड़ियों ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता है. तो ऐसे में कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं और किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है
ऋषभ पंत हुए बाहर, जुरेल को मिलेगा मौका
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. इस वजह से वे पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की उम्मीद है. हालांकि पंत की जगह टीम में एन जगदीशन को शामिल किया गया है, लेकिन खेलने का मौका जुरेल को ही मिलने की संभावना है. जुरेल इंडिया ए टीम का भी हिस्सा रहे थे, ऐसे में उनके पास जगदीशन से थोड़ा अधिक अनुभव है.
बुमराह को वर्कलोड के चलते आराम
टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहले ही तय कार्यक्रम के तहत इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट खेलने थे और वह कोटा पूरा हो चुका है. ऐसे में ओवल टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय रूप से नहीं होगा. हालांकि गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उनके खेलने पर सस्पेंस जताया है, ऐसे में उनकी जगह आकाशदीप सिंह की वापसी की जा सकती है, जो पहले दो टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने प्रभावित भी किया था, लेकिन चौथे टेस्ट में फिटनेस के चलते बाहर रहे थे. गौतम गंभीर ने सभी भारतीय पेसरों के फिट होने की भी बात की है.
गेंदबाजी लाइनअप में भी बदलाव की तैयारी
अंशुल कंबोज की जगह अर्शदीप का डेब्यू या प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी
चौथे टेस्ट में आकाशदीप की जगह खेले अंशुल कंबोज ज्यादा असरदार नहीं रहे. उनकी स्पीड और लाइन-लेंथ कमजोर रही, साथ ही उन्हें फिटनेस की भी समस्या रही. ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है. अर्शदीप को चौथे टेस्ट से पहले चोट लगी थी, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हैं और नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह अगर फिट नहीं हो पाते तो प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया जा सकता है.
शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव
चौथे टेस्ट में ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को मौका मिला, लेकिन गेंद से वे असर नहीं छोड़ सके और बल्लेबाजी में भी उनका योगदान सीमित रहा. उनकी जगह टीम एक अतिरिक्त स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करने पर विचार कर रही है. अगर कुलदीप नहीं लौटते हैं तो करुण नायर की वापसी की संभावना भी बन सकती है. लेकिन अगर कुलदीप को मौका मिला तो नायर को बल्लेबाज के तौर पर टीम में वापसी करने की संभावना नहीं है. टॉप ऑर्डर में साई सुदर्शन ने पहली पारी में अर्धशतक जमाकर अपनी जगह मजबूत कर ली है, भले ही वे दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए हों.
5वां टेस्ट, ओवल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें:-
क्या जसप्रीत बुमराह अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे? गौतम गंभीर ने दिया ताजा अपडेट
‘हकदार नहीं?’ अंग्रेज पत्रकार के सवाल पर भड़क गए गौतम गंभीर, बोले- इंग्लैंड का बल्लेबाज…
पांचवें टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान