Indian Team Crossed 1000+ Test Runs: भारतीय क्रिकेट टीम ने 25 साल के कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल ने गुरुवार (5 जुलाई) को दूसरी पारी में 162 गेंदों पर 161 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 83 ओवर में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की. उन्होंने पहली पारी में तो और भी गजब का प्रदर्शन किया था. उस इनिंग में उन्होंने दोहरा शतक लगाकर तहलका मचाया था. गिल की 269 रन की पारी भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी पारी बनी. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. भारतीय टीम के इन दोनों इनिंग्स की बदौलत टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया ने अपने 93 साल के इतिहास में पहली बार किसी मैच में 1000 से ज्यादा रन बना दिए.
भारत से पहले सिर्फ चार टीमों ने पांच मौकों पर टेस्ट मैच में 1000 या उससे अधिक रन बनाए हैं. 93 सालों में पहली बार भारत ने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. भारत ने इससे पहले 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 916 रन बनाए थे. अब बर्मिंघम में 1014 रन बनाकर अपना पहला 1000+ स्कोर बनाया है. भारत से पहले इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने यह रिकॉर्ड बनाया था.
1000+ रन बनाने वाली चौथी टीम बनी इंडिया
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए कुल 1121 रन बनाए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने दो अलग-अलग मौकों पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाए हैं. पहली बार उन्होंने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ 1028 रन बनाए थे और दूसरी बार 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1013 रन बनाकर इस खास सूची में दोबारा शामिल हुए. इसके अलावा, पाकिस्तान ने 2006 में भारत के खिलाफ 1078 रन बनाए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 1011 रन बनाकर इस एलीट लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी.
एक टेस्ट मैच में 1000+ रन बनाने वाली टीम
टीम | पहली पारी | दूसरी पारी | कुल रन | बनाम | मैदान | साल |
---|---|---|---|---|---|---|
इंग्लैंड | 849 | 272/9 | 1121 | वेस्टइंडीज | किंग्स्टन | 1930 |
पाकिस्तान | 588 | 490/8 | 1078 | भारत | फैसलाबाद | 2006 |
ऑस्ट्रेलिया | 701 | 327 | 1028 | इंग्लैंड | द ओवल | 1934 |
भारत | 587 | 427/6 | 1014 | इंग्लैंड | एजबेस्टन | 2025 |
ऑस्ट्रेलिया | 619 | 394/8 | 1013 | वेस्टइंडीज | सिडनी | 1969 |
साउथ अफ्रीका | 530 | 481 | 1011 | इंग्लैंड | डरबन | 1939 |
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड में शुभमन गिल के बल्ले ने इतिहास रचा है. उनकी ऐतिहासिक पारी ने उन्हें कई नए रिकॉर्ड्स का मालिक बना दिया. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल 430 रन बनाकर गिल ने विदेश में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड मार्क टेलर के नाम था, जिन्होंने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर टेस्ट में 426 रन बनाए थे. गिल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 या उससे अधिक रन एक टेस्ट में बनाने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. गिल दुनिया के सिर्फ दूसरे कप्तान बने हैं जिन्होंने दो टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़े हों. इससे पहले यह उपलब्धि केवल विराट कोहली के नाम थी.
जीत की दहलीज पर भारत
भारत ने शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड के सामने 608 रन का लक्ष्य रखा है. मैच के चौथे दिन बल्लेबाजों की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया. बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने तीन विकेट गिराकर इंग्लैंड को झकझोर दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर भारत जीत के नजदीक खड़ा है. चौथे दिन इंग्लैंड 72 रन बना चुका है, जबकि अभी भी उसे जीत के लिए 536 रन और चाहिए, वहीं भारत को जीत के लिए 7 विकेट.
शुभमन गिल की पारी से टूटे लारा और गावस्कर के रिकॉर्ड, एलन बॉर्डर की बराबरी कर रचा इतिहास
धोनी ने जब ट्रक ड्राइवर के जन्मदिन को बना दिया खास, गिफ्ट में दे दी ये चीज
खुद ही मेजबान और खुद ही प्रतियोगी, अपने ही नाम के टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा बनें चैंपियन