23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय टेस्ट टीम में RCB-KKR जीरो, 5 खिलाड़ी एक IPL 2025 टीम से, देखें; कौन-किस टीम का हिस्सा

Indian Test Squad from IPL 2025 Teams: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए युवा भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान 24 मई को किया, जिसमें शुभमन गिल कप्तान और ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे. विराट-रोहित के संन्यास के बाद ये टीम एक नए युग की शुरुआत है, जिसमें आईपीएल 2025 के प्रदर्शन को भी चयन में अहम माना गया. इस बार टेस्ट स्क्वॉड में कई खिलाड़ी अलग-अलग आईपीएल टीमों से चुने गए हैं.

Indian Test Squad from IPL 2025 Teams: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन टीम की घोषणा शनिवार, 24 मई को कर दी. पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के नए कप्तान और नए कलेवर वाली टीम का ऐलान ही हुआ है. 20 जून को जब भारत हेडिंग्ले ओवल में पहले टेस्ट में उतरेगा, तो शुभमन गिल टीम की अगुवाई करेंगे, तो वहीं ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान बनेंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद 10 साल से भी ज्यादा समय बाद इतनी युवा टीम इंडिया मैदान में होगी. इस टीम को चुनने में घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल 2025 का भी योगदान रहा है. इस साल आईपीएल के सफेद गेंद में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को लाल गेंद वाली टीम में मौका मिला है. आइए देखते हैं इंडियन टेस्ट स्क्वॉड में किस आईपीएल टीम से खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है. 

भारतीय टीम में कप्तान और उपकप्तान सहित कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है. अगर आईपीएल टीम के आधार पर टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन स्क्वाड को देखें, तो इस सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी गुजरात टाइटंस फ्रैंचाइजी से हैं, जो इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में रही है। उसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स से 3 खिलाड़ी, राजस्थान रॉयल्स से 2 और अन्य टीमों से 1-1 खिलाड़ियों को मौका मिला है. केवल एक खिलाड़ी ऐसा है, जो आईपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं है. वहीं आरसीबी और केकेआर का खाता तक नहीं खुला, उसकी टीम से किसी भी खिलाड़ी को इंडियन टीम में मौका नहीं मिला है.  

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (नया टेस्ट कप्तान), साईं सुदर्शन, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा

लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG): ऋषभ पंत (उप कप्तान एवं विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप सिंह

दिल्ली कैपिटल्स (DC): केएल राहुल, करुण नायर, कुलदीप यादव

राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रविंद्र जडेजा

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): नीतीश कुमार रेड्डी

मुंबई इंडियंस (MI): जसप्रीत बुमराह

पंजाब किंग्स (PBKS): अर्शदीप सिंह

इस स्क्वाड में केवल अभिमन्यु ईश्वरन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका आईपीएल से कोई संबंध नहीं है, वे केवल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं.

24051 Pti05 24 2025 000081B
Members of india’s squad for the upcoming five-match test cricket series against england.

इस तरह, आईपीएल की तगड़ी फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपनी पकड़ मजबूत की है, जो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे. भारत इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगा, जिसका शेड्यूल ऐसा है.

पहला टेस्ट- 20-24 जून 2025, हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई 2025, एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई 2025, लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई 2025, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त., 2025 द ओवल, लंदन

हैरी ब्रूक ने लपका ‘सुपरमैन’ कैच, हैरान बेन स्टोक्स को नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो

‘पिछले 12-16 महीनों से…’, टेस्ट टीम में मौका मिलने के बाद भावुक हुए करुण नायर, रख दी दिल की सारी बात

‘अजीब चयन’, इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम पर बोले संजय मांजरेकर, हरभजन, पठान ने कही ये बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel