27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश की बेटियों ने किया हिसाब बराबर, एशिया कप में बांग्लादेश को हराकर जीता खिताबी मुकाबला 

भारत की अंडर 19 टीम ने अंडर19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है.

U19 Asia Cup: भारत की बेटियों ने बांग्लादेश से हिसाब बराबर कर लिया है. दुबई में पुरुष टीम के हार का बदला महिलाओं की अंडर 19 टीम ने एक महीने के अंदर में ही ले लिया है. कुआलालंपुर में अंडर 19 एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ठहर नहीं सका और खिताबी मुकाबले में भारत ने 41 रन से जीत दर्ज की. 

फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. भारत की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही. वीमेन टीम के पांच विकेट 84 रन पर ही गिर गए थे. ओपनर गोंगडी तृषा के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. उसके पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. लेकिन तृषा के शानदार अर्द्धशतक (52 रन) की बदौलत भारत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाने में सफल रहा. बांग्लादेश की फरजाना एस्मिन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 4 विकेट लिए. 

इंडियन गेंदबाजों ने तहस-नहस की बांग्लादेश की पारी

भारत की गेंदबाजों को आज जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं था. उन्होंने अपनी गेंदों से बांग्लादेश की पूरी पारी तहस-नहस कर दी. यहां तक कि उसके 9 बल्लेबाज 8 रन से ज्यादा नहीं बना सके. ओपनर फहमिदा चोया (18 रन) और तीसरे नंबर पर उतरी जुऐरिया फेरदौस के 22 रनों की बदौलत केवल 76 रन बना सका. भारत की तरफ से आयुषी शुक्ला सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3 विकेट लिए. उनके अलावा पूर्णिका सिसोदिया और सोनम यादव ने 2-2 विकेट लिए. जोशिता ने भी 1 विकेट लिया जबकि दो बल्लेबाज रनआउट हुए.

तृषा की जुझारु पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शने करने के तृषा को ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. पिछले महीने ही बांग्लादेश की अंडर 19 पुरुष टीम ने भारत को खिताबी मुकाबले में 59 रनों से हराया था. अब महिलाओं ने उसी टीम को हराकर हिसाब बराबर कर दिया है.

13 चौके और 20 छक्के, ‘धोनी के चहेते’ खिलाड़ी ने मचाया धमाल, सबसे तेज दोहरा शतक जड़ बना डाला विश्व रिकॉर्ड, Video

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा एक और इतिहास, टूट गया 25 साल पुराना रिकॉर्ड 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel