27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ड्राइवर के बेटे ने इंग्लैंड में जड़ा शतक, 9वें नंबर पर आया और अंग्रेजों की कर दी कुटाई

INDU19 vs ENGU19: सीनियर टीम के साथ-साथ भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है. यहां भारतीय अंडर 19 टीम का अभियान 27 जून से शुरू होगा. इससे पहले एक अभ्यास मैच में भारत की ओर से हरवंश सिंह पंगालिया ने धमाकेदार शतक जड़ा. वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 9 छक्के जड़े. उन्होंने 52 गेंद पर अपना शतक पूरा किया.

INDU19 vs ENGU19: भारत की अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड में है और 27 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की यूथ वनडे और दो यूथ टेस्ट सीरीज में अपने अंग्रेजों का सामना करने के लिए तैयार है. मंगलवार को, मेहमान टीम ने लॉफबोरो में 50 ओवर के अभ्यास मैच में आमंत्रण एकादश का सामना किया. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आईपीएल 2025 के स्टार आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने मेहमान टीम के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन वे फ्लॉप रहे और दोनों ने मिलकर केवल 18 रन बनाए. म्हात्रे ने दूसरे ओवर में अपना विकेट गंवा दिया और सूर्यवंशी पांचवें ओवर में आउट हो गए. इस मैच में हरवंश सिंह पंगालिया ने धमाकेदार शतक जड़ दिया.

हरवंश सिंह पंगालिया की धमाकेदार पारी

भारतीय टीम का स्कोर 13वें ओवर में 91/5 हो गया, जिसके बाद कनिष्क चौहान (79) और राहुल कुमार (73) ने 112 गेंदों में 140 रन जोड़कर टीम को संभाला. 36वें ओवर में जब भारत का स्कोर 251/7 था, तब हरवंश सिंह पंगालिया बल्लेबाजी करने आए और आरएस अंबरीश के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 126 रन जोड़े, जिसमें अंबरीश ने कुछ बेहतरीन शॉट दिखाए और 47 गेंदों में 72 रन बनाए. उनके आउट होने के समय पंगालिया 33 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल रहे थे और अगली गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.

पारी के अंतिम तीन ओवरों में 18 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. 48वें ओवर की शुरुआत मैनी लम्सडेन की लगातार गेंदों पर छक्कों के साथ की और फिर गेंदबाज ने लगातार दो नो-बॉल भी दी. पंगालिया ने अगले ओवर में मैथ्यू फिरबैंक की गेंद पर छक्का लगाया और फिर अंतिम ओवर में उन्होंने लम्सडेन की गेंद पर चौका लगाया और लगातार तीन छक्के लगाकर पारी का अंत किया. आखिरी छक्के से उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर शतक पूरा किया और 18 गेंदों पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया, जिसके साथ ही भारत का स्कोर 442/9 हो गया. भारत ने इस मुकाबले को 231 रनों से जीता.

पिता चलाते हैं कनाडा में ट्रक, बेटा भारत के लिए खेलता है

युवा पुछल्ले बल्लेबाज ने अपनी एक्शन से भरपूर पारी में नौ छक्के लगाए और लेग साइड बाउंड्री उनकी पसंदीदा रही. वह विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की युवा टीम का प्रतिनिधित्व भी करते हैं. पिछले अक्टूबर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक युवा मैच में सात चौके और छह छक्के लगाए और 117 रन बनाए थे. हरवंश गुजरात के कच्छ के रण में स्थित गांधीधाम कस्बे से हैं. उनका परिवार वर्तमान में कनाडा में बसा हुआ है, जहां उनके पिता ब्रैम्पटन में ट्रक चलाते हैं. एक ट्रक ड्राइवर के बेटे ने भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है.

यह भी पढ़ें…

‘विराट-रोहित वाली बात नहीं’, सीनियर्स से बात नहीं, हार्दिक की जरूरत’ गिल की कप्तानी पर दिग्गज के विचार

पापा, चाचा, दादा, भाई… सब गेंदबाज़, अब यह खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया पर काल

क्रिकेटर से लेखक बने शिखर धवन, रिश्तों से लेकर दोस्ती तक पर लिख डाली किताब

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel